अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा हाल ही में तथाकथित फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की गयी थी। इसी लिस्ट में नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम का नाम भी शामिल है। फर्जी बाबाओं की लिस्ट में अपना नाम शामिल किए जाने से आसाराम काफी नाराज नजर आ रहे है।
पढ़ें: चैकअप के बाद डॉक्टरों के इस खुलासे से तबाह हो गयी रामरहीम की बाबागिरी
जोधपुर में गुरुवार को पेशी पर लाए जाने के दौरान चार दिन से लगातार पूछे जा रहे इस सवाल के जवाब में आखिरकार उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी। हालांकि अखाड़ा परिषद के बारे में वे कुछ भी नहीं बोले। यह पूछे जाने पर कि आप कथा वाचक है या संत तो गुस्से में आसाराम ने कहा गधा हूं मैं। इतना कह वे आगे बढ़ गए।
पढ़ें: देश के 14 फर्जी संतों की लिस्ट जारी, भक्तों में हड़कंप – देश में प्रसन्नता
आपको बता दें नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में चार साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम को कुछ दिन पूर्व देश में साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी घोषित कर दिया था।
इस बारे में कोर्ट लाए जाने पर आसाराम से लगातार सवाल किए जा रहे थे लेकिन आसाराम कुछ भी बोलने से कतराते रहे। आज फिर वही सवाल जब आसाराम से किया गया तो उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी।
पढ़ें:124 साल पहले जब अमेरिका में स्वामी जी ने कहा, हिन्दू धर्म ने पूरी दुनिया को सहनशीलता सिखाई
जब आसाराम से सवाल किया गया कि वे स्वयं को कथा वाचक मानते है या संत? इसके जवाब में भड़कते हुए आसाराम ने कहा कि मैं गधों की श्रेणी में हूं।