हरियाणा के पंचकूला के मोरनी इलाके में गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहित युवती को बंधक बनाकर 40 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता चंडीगढ़ की निवासी है जिसकी उम्र 22 वर्ष बतायी जा रही है। पीड़िता किसी तरह से उनके चंगुल से छूटकर भागी और पुलिस को इसकी सूचना दी। हैरानी की बात यह है कि गैंगरेप की घटना एक सरकारी गेस्ट हाउस में हुई, जहां गैंगरेप पीड़िता को बंधकर बनाकर रखा गया था।
यह भी पढ़े: गैंगरेप में नाकाम होने के बाद आरोपियों महिला को जिंदा जलाया
पीडिता के अनुसार अारोपी उसे गेस्ट हाउस में नौकरी दिलाने का लालच देकर लाया था और वहीं उसे बंधक बना लिया और उसके साथ 40 लोगों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
#BREAKING: 22-year-old reportedly ganrgaped by over 40 men for 4 days in a guesthouse in Panchkula pic.twitter.com/VeR5AAbUQW
— Mirror Now (@MirrorNow) July 20, 2018
पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंगरेप पीड़िता के मेडिकल परीक्षण में रेप की पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि यह सरकारी गेस्ट हाउस पंचकूला के मोरनी इलाके में स्थित है। गेस्ट हाउस के आसपास का इलाका सुनसान है। पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।