संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म “पद्मावती” का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी होने के साथ ही उसने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर लांच होने वाले दिन ही उसने १००००००० से भी अधिक व्यूज पा लिए ! लोगों को ट्रेलर इतना पसंद आया की कइयों ने इसे बार बार देखा, हालाँकि आपको बता दें कि ट्रेलर में चलचित्र की झलक मात्र है और उससे कहानी का बिलकुल अनुमान नहीं लगता!
वैसे महारानी “पद्मावती” की कहानी राजपूताने का बच्चा बच्चा जनता है और उन्हें देवी की तरह पूजा जाता है| आप रानी “पद्मावती” की कहानी यहाँ पढ़ सकते हैं ! पढ़ें : चित्तौड़गढ़ के इतिहास में आज भी अमर है महारानी पद्मावती का अदम्य साहस
वैसे राजस्थान का राजपूत समाज संजय लीला भंसाली से “पद्मावती” और खिलजी के बीच स्वपन-दर्शी प्रेम-दृश्यों के समाचार से बहुत क्रोधित था परन्तु डायरेक्टर-प्रोडूसर के सकारात्मक आश्वाशन पर फिल्म की शूटिंग होने दी गयी !
फिल्म पद्मावती का पोस्टर जारी होने के साथ ही उसका विरोध दुबारा शुरू हो गया था। फिल्म का विरोध करते हुए जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म पद्मावती के पोस्टर जलाए।राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह दिवराला ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने राजपूत संगठनों से वादा किया था कि जब भी फिल्म रिलीज होगी, उससे पहले राजपूत संगठनों को यह फिल्म दिखाई जाएगी, इसके बावजूद भंसाली ने फिल्म के रिलीज की तारिख कैसे तय कर दी ।
फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया में भी एक कैंपेन शुरू किया गया है। फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि ये फिल्म राजपूत समुदाय को दिखाकर ही रिलीज की जाए।
यह भी पढ़ें : फिल्म पद्मावती का विरोध शुरू, करणी सेना ने जलाये पोस्टर
परन्तु इस सब से अलग जनता को इसका पहला दर्शन ही इतना पसंद आ गया है की अब तक इसको ढाई करोड़ बार लोग देख चुके और पहले दिन में सबसे अधिक देखे जाने वाला ट्रेलर बन गया है !
इस सबसे से अलग एक पहलु ये है की इस मूवी में खलनायक का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह भवनंदानी के अभिनय को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और उनके शक्तिशाली किरदार के दमदार अभिनय से वो सभी सिनेमा खलनायकों के सरताज भी बन सकते हैं!
फ़िल्म का ट्रेलर नीचे देखने के लिए उसे क्लिक/प्ले करें !
Pics & Video Source : Youtube channel of Viacom18 Motion Pictures
Very interesting info!Perfect just what I was searching for!Leadership