south china sea dispute 1465157903

अमेरिकी जंगी जहाज देख भड़का चीन, बोला संप्रभुता का सम्मान करे अमेरिका

चीन ने साउथ चाइना सी में विवादित आइलैंड्स के नजदीक अमेरिका के एक जंगी जहाज को देखने के बाद नाराजगी जताई। चीन ने बुधवार को विरोध दर्ज कराते हुए अमेरिका से कहा कि वह उसकी संप्रभुता का सम्मान करे।

चीन के विदेश मंत्रालय के अनुसार अमेरिकी नौसेना का एक मिसाइल डिस्ट्रॉयर कैफी मंगलवार को सनशा आयलैंड के निकट चीन के जल क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। इस इलाके को लेकर चीन का कई पड़ोसी देशों के साथ विवाद चल रहा है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया कि चीन ने तुरंत उस जहाज की पहचान करने के लिए अपने सैन्य जहाज वहां भेजे और अमेरिकी जहाज को वहां से निकल जाने की चेतावनी दी।

पढ़ें: उत्तर कोरिया की धमकी के बाद अमेरिका ने बॉम्बर्स उड़ाकर किया शक्ति प्रदर्शन

हुआ ने कहा, ‘अमेरिकी जहाज ने चीन के कानून और संबंधित अतंरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है। साथ ही चीन के संप्रभुता और सुरक्षा हितों का उल्लंघन किया है।’ उन्होंने कहा कि चीन ने मजबूती से इस कदम का विरोध किया है और अमेरिका के सामने सख्त आपत्ति दर्ज कराई है।

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन इतना जरूर कहा कि सभी ऑपरेशन अंतरराष्ट्रीय कानूनों के हिसाब से ही किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून जहां भी इजाजत देंगे अमेरिकी जहाज वहां ऑपरेट करेंगे।

लेफ्निनेंट कर्नल क्रिस लोगन ने एक बयान में कहा, ‘हम नियमित रूप से FNOP कर रहे है, जैसा कि हम पहले भी करते आए हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।

पढ़ें:बड़ी खबर: कैलाश मानसरोवर यात्रा मुद्दे पर झुका चीन, बातचीत के लिए तैयार

गौरतलब है कि अमेरिकी नौसेना साउथ चाइना सी में चीन के दावे को चुनौती देने के लिए नियमित तौर पर ऐसे ऑपरेशन करती रही है। वियतनाम, फिलीपीन्स और ताइवान भी यहां के द्वीपों पर अपना दावा करते रहे हैं।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘चीन की सरकार अपनी सीमा और संप्रभुता की सुरक्षा करना जारी रखेगी। हम अमेरिकी से गुजारिश करते हैं कि वह हमारी संप्रभुता और सुरक्षा हितों का सम्मान करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *