Padmavati Karni Sena Karni Sena burn poster Jaipur 1506234129

फिल्म पद्मावती का विरोध शुरू, करणी सेना ने जलाये पोस्टर

संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म पद्मावती का पोस्टर जारी होने के साथ ही उसका विरोध शुरू हो गया है। फिल्म का विरोध करते हुए जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म पद्मावती के पोस्टर जलाए।

राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह दिवराला ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने राजपूत संगठनों से वादा किया था कि जब भी फिल्म रिलीज होगी, उससे पहले राजपूत संगठनों को यह फिल्म दिखाई जाएगी, इसके बावजूद भंसाली ने फिल्म के रिलीज की तारिख कैसे तय कर दी ।

फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया में भी एक कैंपेन शुरू किया गया है। फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि ये फिल्म राजपूत समुदाय को दिखाकर ही रिलीज की जाए।

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ के इतिहास में आज भी अमर है महारानी पद्मावती का अदम्य साहस

शनिवार को राजपूत समुदाय के कई संगठनों ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल के बाहर फिल्म के खिलाफ नारेबाजी की गई और पोस्टर जलाए गए। बता दें श्री राजपूत करणी सेना ने कहा था कि अगर भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जाता है, तो वह इस फिल्म का विरोध करेंगे।

श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा था, “लगभग 20 दिन पहले भंसाली की टीम से किसी ने फोन किया था और हमें फिल्म देखने के लिए कहा था, लेकिन हमने उन्हें ये फिल्म इतिहासकारों और बुद्धिजीवियों को दिखाने के लिए कहा, उसके बाद से हमारी उनसे बात नहीं हुई।

पढ़ें:डीयू प्रोफेसर केदार कुमार मंडल ने की मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी, लोगों में गुस्सा

गौरतलब है श्री राजपूत करणी सेना ने पद्मावती फिल्म में इतिहास से कथित छेड़छाड़ के विरोध में फिल्म की जयपुर में शूटिंग के दौरान भंसाली के साथ मारपीट भी की थी और शूटिंग सेट को तोड़ दिया था।
बता दें भंसाली की इस फिल्म महारानी पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह अल्लाउद्दीन खिलजी बने हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण का लुक दो पोस्टर के जरिए रिलीज किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *