file 1504899061

सीएम योगी के गढ़ में धर्म परिवर्तन की घटना से इलाके में तनाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र में चार परिवारों धर्म परिवर्तन कर लिया है। इन परिवारों के धर्म परिवर्तन करने से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब गांव वालों ने अनजान लोगों को देखकर पूछताछ की तो सारा राज खुलकर सामने आ गया। जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

पढ़ें: जयपुर हिंसा: आखिर कैसे उपद्रवियों के आगे बेबस नजर आया पुलिस प्रशासन

घटना सीएम योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर के खुखुंदू के एक गांव की है। गाँव वालों का आरोप है कि धर्म परिवर्तन करने वाले चार हिन्दू परिवार को पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म से जोड़ा गया है। इसको लेकर गांव वालों में आक्रोश है। फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंच गया है। धर्म से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्थानीय लोगों ने वहां अनजान लोगो को घूमते देखा जब गाँव वालों ने उनसे गुमने का कारण पूछा तब इस राज का पर्दाफाश हुआ।

 

सूत्रों के अनुसार खुखुंदू के पईलहां टोला की रहने वाली अनीता देवी ने एक शख्स के प्रभाव में आकर ईसाई धर्म अपना लिया। उसने अपने पति ओमप्रकाश गुप्ता और देवर रामप्रवेश देवरानी आरती देवी को भी लालच देकर ईसाई धर्म से जोड़ दिया।

पढ़ें: मलेशिया, अफगानिस्तान में संकट में हिन्दुओं का अस्तित्व…

स्थानीय लोगों के अनुसार ईसाई धर्म के प्रचारक देर रात को अनीता के घर पहुंचते थे और लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते थे, लेकिन इसकी जानकारी गांव वालों को नहीं थी। गुरुवार की रात ईसाई धर्म से जुड़े चार लोग हरिश्चंद्र गुप्ता के घर से जाने के लिए निकले। तभी अनजान लोगों को देख गांव वालों ने उनसे पूछताछ शुरू की तो धर्मपरिवर्तन की बात सामने आई।

यह भी पता चला कि ओमप्रकाश, हंसनाथ गुप्ता, हरिश्चंद्र गुप्ता और श्रीनिवास गुप्ता के परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया है। यह लोग रविवार को देवरिया चर्च में होने वाली प्रार्थना सभा में शामिल होते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *