tv chanal

सुन्नी मुस्लिम संगठन के लीडर ने एक टीवी बहस में महिला केंद्रीय प्रवास मंत्री से हाथ मिलाने से साफ किया इंकार…….  

नार्वे में एक स्थानीय सुन्नी मुस्लिम संगठन के लीडर ने एक टीवी बहस में हिस्सा लेने पहुंची देश की महिला केंद्रीय प्रवास मंत्री से हाथ मिलाने से साफ इंकार कर दिया।

टीवी चेनल नर्वे

 

दरअसल विवादित इस्लामिक नेट ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक और लीडर फहाद कुरैशी टीवी बहस में हिस्सा लेने के लिए वीजीटीवी चैनल में पहुंचे तभी नार्वे की प्रवास और एकीकरण मंत्री सील्वी लिस्थग स्टूडियो में दाखिल हुईं और उन्होंने वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया सभी ने उनके साथ हाथ मिलाया लेकिन कुरैशी ने उनके हाथ में फूलों का गुलदस्ता पकड़ाकर हाथ मिलाने से इंकार कर दिया।

hand shake kuveshi

इस दौरान महिला मंत्री ने कई बार हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन इसके लिए उन्होंने साफ इंकार कर दिया। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब नार्वे में किसी महिला नेता को मुस्लिमों द्वारा इस तरह के व्यवहार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि नार्वे के कुछ शहरों में कुरैशी की संस्था मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व करती है, इसमें मुस्लिमों को इस्लाम की बढ़ाई करने और आपसी गलतफमियों को सुलझाने की शिक्षा दी जाती है।

not hand shake

यह बात आज पहली बार नही हो रही है , इससे पहले एक मुस्लिम दंपत्ति ने दूसरे धर्म के शख्स से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था। बीते साल स्वीडन के एक स्कूल में एक महिला टीचर ने भी पुरुष टीचरों से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था। हालांकि इस घटना का बाद मुस्लिम महिला को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। स्वीडन में ही एक अन्य मामले में नगर निगम में काम करने वाले मुस्लिम शख्स ने अपनी महिला कलीग से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था!

दरअसल इसका कारन इस्लाम में मौजूद कट्टरता है जिसके कारन अगर आप मौलवियों द्वारा बताई गयी किसी भी बात को मानने में कोई ढील देते हो तो आप गैर-इस्लामिक हो जाते हो यानि मुस्लिम नहीं रहते! रति-रटाई बातों और किताबी लकीरों पर चलने वाले ये लोग दूसरे समुदाय में भी अपने व्यव्हार से कटटरता भरते हैं!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *