dig officer

जय हो : इस दबंग महिला DIG को सिस्टम और भ्रष्टों से लड़ते रहने का मिला सम्मान

शशिकला को मिल रही वीआईपी सुविधाओं का खुलासा :

कर्नाटक के सेंट्रल जेल में दी जा रही सुविधाओं का भंडाफोड़ करने वाली पूर्व डीआईजी डी रूपा को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। उन्होंने जेल में बंद पूर्व AIADMK प्रमुख शशिकला को मिल रही वीआईपी सुविधाओं का खुलासा किया था।

बेंगलुरु के राजभवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राज्यपाल वाजूभाई वाला ने उन्हें ये सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया भी मौजूद रहे।

padk smanit

यह भी पढ़ें : कनार्टक की कांग्रेस सरकार ने आतंकी पर खर्च किए 15 लाख, SC ने फटकारा

कर्नाटक की जेल में बंद AIADMK की जनरल सेक्रेटरी शशिकला को VIP ट्रीटमेंट मिलने का खुलासा करने वालीं IPS डी रूपा का सोमवार को तबादला कर दिया गया। रूपा कर्नाटक जेल में DIG का कार्यभार संभाल रही थीं।

चार IPS अधिकारीयों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी :

एक बार फिर आपको बता दें, हाल ही IPS रूपा ने जेल में बड़े भ्रष्टाचार और कई गड़बड़ियों का खुलासा किया था। सोमवार को सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने रूपा समेत 4 IPS अधिकारीयों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया।

ट्रांसफर के बाद रूपा ने एएसएन मुर्ति इलाके में IG और कमिश्नर ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी का पदभार संभाला है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 4 साल की जेल की सजा सुनाई है।

dig rupa

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार है फर्जी दलित,, जानिए विस्तार से

एक रिपोर्ट में खुलासा :

जुलाई में तत्कालीन जेल डीआईजी डी रूपा ने पुलिस महानिदेशक को भेजी एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रपन्ना अग्रहारा सेंट्रल जेल में चार साल की सजा काट रही शशिकला को विशेष सुविधाएं दी जा रही है। इसके लिए दो करोड़ रुपये का लेनदेन भी हुआ है। इन विशेष सुविधाओं में खाना बनाने के लिए स्पेशल किचन के होने की भी बात कही गई थी। साथ ही उन्होंने डीजीपी के भी मिलीभगत होने की बात कही थी।

इसके बाद, मामले में सार्वजनिक आरोप-प्रत्यारोप होने के कारण रूपा और डीजी दोनों का तबादला कर दिया गया। उधर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के भी आदेश दिए गए।

रूपा अपने बैच की अकेली अधिकारी :

पुलिस बल में अपने ईमानदार रवैये के चलते रूपा को लोग सुपरकॉप कहकर भी बुलाते हैं। 2000 में आईपीएस अधिकारी बनीं रूपा ने यूपीएससी में 43वां स्थान हासिल किया था। अपनी ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने अपने बैच में पांचवा स्थान हासिल किया था। यही नहीं, रूपा अपने बैच की अकेली अधिकारी रहीं, जिन्हें कर्नाटक कैडर मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *