condom 620x400 1

डांडिया जैसे त्योहारों में सेक्स और “सनी लियोनी”, भारतीय संस्कृति पर पश्चिमी पूंजीवाद का हमला

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। इस बार सनी पर भारतीय संस्कृति को अपमानित करने का आरोप लगा है। बता दें कि ये पूरा विवाद मैनफोर्स के नए होर्डिंग्स को लेकर हुआ है, जिसमें नवरात्रि की शुभकामनाएं दी गईं हैं।

गुजरात के सूरत में कई जगहों पर कॉन्डम के होर्डिंग्स पर बवाल शुरू हो गया है। शहर के लोग इन पोस्टर्स का विरोध कर रहे है। दरअसल, पोस्टर्स को शहर भर में नवरात्रि से पहले लगाया गया है और इन्हें न हटाए जाने पर मामला बढ़ने की धमकी दी गई है। इन पोस्टर्स में सनी लियोनी की तस्वीर लगी है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में मीट के ऐड में मेमने का मीट खाते दिखाए भगवान गणेश, हिंदू समुदाय नाराज

सनी लियोनी की तस्वीर लगे इन पोस्टरों में मैनफोर्स ने सेक्स को डांडिया से जोड़ते हुए लिखा है, नवरात्रि में खेलो, मगर प्यार से। बकायदा पोस्टर में डांडिये की तस्वीर भी लगाई गई है। इस ऐड को देखने के बाद इंटरनेट पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनका विरोध इस बात को लेकर है कि कॉन्डम को प्रमोट करने के लिए गुजरात में मनाए जाने वाले नवरात्रि जैसे पावन पर्व का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है।

कुछ संगठनों ने तो तत्काल सनी लियोनी की फोटो वाली होर्डिंग्स को हटाने की मांग की है और सनी लियोन पर भी परंपराओं को संक्रमित करने का आरोप लगाया है। ये पोस्टर देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। धरना देने से लेकर सोशल मीडिया तक पर इन पोस्टरों को तत्काल हटाने की मांग की गई। प्रशासन ने भी लोगों के विरोध को भांपते हुए शहर से सारे पोस्टर्स हटवा दिये हैं।

यह भी पढ़ें: जावेद हबीब ने अपने पोस्टर में उड़ाया हिन्दू देवी देवताओं का मजाक, लोगों ने कहा पैगम्बर को भी दिखाओ

उधर व्यापारियों की अखिल भारतीय संस्था कंफड्रेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान को चिट्ठी लिख इस मामले का संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की अपील तक कर डाली। हिंदू युवा वाहिनी के प्रेसिडेंट नरेंद्र चौधरी ने कहा, ‘कॉन्डम ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए जिस तरह का मैसेज लिखा है, उसने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हमारा प्रोटेस्ट आगे और बढ़ेगा अगर इन होर्डिंग्स को जल्द से जल्द हटाया नहीं गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *