firnagi mahli

फर्जी बाबाओं के बाद अब जारी होगी नकली मौलवियों की लिस्ट

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी करने के बाद अब जल्द ही नकली मौलानाओं की भी लिस्ट जारी की जाएगी। इसी क्रम में अब आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी फर्जी मौलानाओं का पर्दाफाश करेगा।

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद राशीद फिरंगी महली ने एक बयान जारी कर कहा कि आजकल टीवी पर बहुत सारे फर्जी मौलाना नजर आ रहे हैं। इन मौलानाओं को इस्लाम और शरियत कानून के बारे में कुछ भी पता नहीं है। ऐसे मौलवियों और मौलानाओं के खिलाफ शिकंजा कसा जाना चाहिए जो मुस्लिम समुदाय और इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं।

पढ़ें: नमो बुद्धाय का नारा लगाने वाली मायावती का हाथ बौद्धों के हत्यारों के साथ

बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में सजा मिलने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी कर सरकार से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वहीं इसी तर्ज पर अब आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी नकली मौलानाओं के खिलाफ शिकंजा कसने के मूड में है।

महली ने कहा कि तीन तलाक और शरिया कानून का दुरूपयोग भी ये फर्जी मौलवी और मौलाना कर रहे हैं। इसलिए ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाई होनी चाहिए।

पढ़ें: दुनिया भर में सक्रीय हो रहे हैं “इस्लामिक स्लीपर सेल”, रोहिंग्या शरणार्थी और इस्लामिक विस्तारवादी षड़यंत्र

गौरतलब है कि इससे पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने देश भर के 14 संतों को फर्जी घोषित किया था। इस सूची में आसाराम, रामपाल, निर्मल बाबा, गुरमीत, राधे मां आदि जैसे कई नाम शामिल थे। इलाहाबाद में मठ बाघम्बरी गद्दी में हुई बैठक में परिषद ने देश और प्रदेश की सरकार से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अखाड़ा परिषद की इस कार्रवाई से देश भर में हड़कंप मच गया है।

सूची में शामिल सभी 14 नामों को सार्वजनिक कर दिया गया और सरकार से मांग की गई ऐसे पाखंडी तथाकथित संतों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। परिषद की दो घंटे चली बैठक में फर्जी संतों के अलावा अर्द्धकुंभ से जुड़ी तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इस संदर्भ में 15 सूत्रीय प्रस्ताव पारित किए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *