London2

लंदन मेट्रो में जिहादी अटैक 20 से अधिक यात्री घायल

लंदन मेट्रो में आतंकवादियों ने ब्लास्ट कर ब्रिटेन को दहला दिया। दक्षिणी-पश्चिम लंदन के एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पर बाल्टी में बम रखकर इस धमाके को अंजाम दिया गया। विस्फोट में 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। धमाके के बाद डर के मारे लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।

इस हमले में कई लोगों के चेहरे झुलस गए। लंदन पुलिस ने इस धमाके के आतंकी हमला होने की पुष्टि कर दी है। प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इसे आतंकी वारदात बताते हुए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।

london metro

यह धमाका दक्षिणी लंदन के पार्सन्स ग्रीन स्टेशन पर हुआ है। सोशल मीडिया में आई तस्वीरों में एक प्लास्टिक की बाल्टी जैसी चीज में आग जलती दिखाई दे रही है। तस्वीरों में पास में एक बैग भी दिखाई दे रहा है। धमाके के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। धमाका स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ। बीबीसी के मुताबिक ट्रेन में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र सफर कर रहे थे।

metro bomb blast

ब्रिटिश अखबार ‘द टेलिग्राफ’ के मुताबिक घटना के वक्त स्टेशन पर काफी लोग मौजूद थे। पार्संस ग्रीन स्टेशन पर ज्यादातर ऑफिस आने-जाने वाले लोग पहुंचते हैं। यहां के लोग अंडरग्राउंड ट्रेन को ट्यूब ट्रेन कहते हैं। घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई और इसमें भी कुछ लोग घायल हुए।

सूत्रों के अनुसार इमरजेंसी सर्विसेस को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने लंदन में कई जगहों पर नए चैकिंग प्वॉइंट लगा दिए हैं। ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन ने कहा- हमने विम्बलडन और अर्ल कोर्ट से सफर करने वाले लोगों से दूसरे रास्ते इस्तेमाल करने कहा है।

london metro

घटना के बाद इस रास्ते या करीब से गुजरने वाली सभी ट्यूब ट्रेन्स को या तो कैंसल कर दिया गया या फिर इन्हें डायवर्ट कर दिया गया।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने टि्वटर पर लिखा है, ‘हमें सोशल मीडिया पर चल रही #पारसंस ग्रीन स्टेशन की खबर है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गये हैं।

वहीँ स्टेशन के बाहर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कुछ घायल लोगों को देखा। कई लोगों को पुलिस से हरी झंडी मिलने तक दुकानें बंद रखने को कहा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *