लंदन मेट्रो में आतंकवादियों ने ब्लास्ट कर ब्रिटेन को दहला दिया। दक्षिणी-पश्चिम लंदन के एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पर बाल्टी में बम रखकर इस धमाके को अंजाम दिया गया। विस्फोट में 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। धमाके के बाद डर के मारे लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।
PM: My thoughts are with those injured at Parsons Green and emergency services who are responding bravely to this terrorist incident.
— UK Prime Minister (@Number10gov) September 15, 2017
इस हमले में कई लोगों के चेहरे झुलस गए। लंदन पुलिस ने इस धमाके के आतंकी हमला होने की पुष्टि कर दी है। प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इसे आतंकी वारदात बताते हुए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
यह धमाका दक्षिणी लंदन के पार्सन्स ग्रीन स्टेशन पर हुआ है। सोशल मीडिया में आई तस्वीरों में एक प्लास्टिक की बाल्टी जैसी चीज में आग जलती दिखाई दे रही है। तस्वीरों में पास में एक बैग भी दिखाई दे रहा है। धमाके के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। धमाका स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ। बीबीसी के मुताबिक ट्रेन में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र सफर कर रहे थे।
ब्रिटिश अखबार ‘द टेलिग्राफ’ के मुताबिक घटना के वक्त स्टेशन पर काफी लोग मौजूद थे। पार्संस ग्रीन स्टेशन पर ज्यादातर ऑफिस आने-जाने वाले लोग पहुंचते हैं। यहां के लोग अंडरग्राउंड ट्रेन को ट्यूब ट्रेन कहते हैं। घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई और इसमें भी कुछ लोग घायल हुए।
सूत्रों के अनुसार इमरजेंसी सर्विसेस को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने लंदन में कई जगहों पर नए चैकिंग प्वॉइंट लगा दिए हैं। ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन ने कहा- हमने विम्बलडन और अर्ल कोर्ट से सफर करने वाले लोगों से दूसरे रास्ते इस्तेमाल करने कहा है।
घटना के बाद इस रास्ते या करीब से गुजरने वाली सभी ट्यूब ट्रेन्स को या तो कैंसल कर दिया गया या फिर इन्हें डायवर्ट कर दिया गया।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने टि्वटर पर लिखा है, ‘हमें सोशल मीडिया पर चल रही #पारसंस ग्रीन स्टेशन की खबर है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गये हैं।
We are aware of reports on social media RE #ParsonsGreen. We will release facts when we can – our info must be accurate
— Metropolitan Police (@metpoliceuk) September 15, 2017
वहीँ स्टेशन के बाहर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कुछ घायल लोगों को देखा। कई लोगों को पुलिस से हरी झंडी मिलने तक दुकानें बंद रखने को कहा गया है।