अमेरिका के मैनहटन में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां एक आतंकी ने ट्रक से पैदल चल रहे लोगो को कुचल दिया है, जिसमें करीब आठ लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल है।
न्यूयॉर्क के मेयर ने इस घटना को एक आतंकी हमला कहा है, जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास हुआ है। उन्होंने कहा कि इस हमले का उद्देश्य आम नागरियों की हत्या करना था। इस घटना को अपनी आंखों से देखने वाले कुछ लोगों ने बताया है कि ट्रक ड्राइवर ‘अल्लाह हु अकबर’ चिल्ला रहा था।
अमेरिकी पुलिस के मुताबिक, हमलावर 29 साल का आतंकी है। आतंकी जब हमले के बाद ट्रक से कूदकर भाग रहा था, उस वक्त पुलिस की गोली उसे लगी जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी आतंकी की हालत का खुलासा नहीं किया है।
The truck drove south on the path striking multiple people. 8 people were killed, 11 have serious but non-life threatening injuries.
— NYPD NEWS (@NYPDnews) October 31, 2017
पुलिस के मुताबिक हमले के बाद आतंकी के पास से एक नकली बंदूक और एक पैलेट गन भी बरामद किया गया है. कुछ चश्मदीदों ने पांच से छ राउंड फायरिंग की आवाज सुनने का भी दावा किया है।
MANHATTAN TERROR SUSPECT IDENTIFIED: Sayfullo Saipov age 29 from Tampa, FL. #PrayForNYC ???????????? pic.twitter.com/7HJGxPrkeP
— Kevin Ortiz (@HighforHours_) October 31, 2017
एक पुलिस प्रवक्ता ने एक सफेद पिकअप ट्रक की फोटो पोस्ट की। यह ट्रक बाइक्स के चलने वाले रास्ते पर था। इस ट्रक का अगला हिस्सा ठुका हुआ नजर आ रहा है। ट्रक के दरवाजे पर होम डिपो हार्डवेअर स्टोर चेन का लोगो लगा हुआ है।
एक चश्मदीद ने एबीसी चैनल 7 को बताया कि उसने एक सफेद पिक-अप ट्रक को पूरी रफ्तार से बाइक-पाथ पर जाते देखा। इस ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने शहर के एक नामी स्कूल के बाहर लोगों के शव पड़े देखे।
अमेरिका के मैनहटन आतंकी हमले के पीछे किस संगठन का हाथ है, ये अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन आपको बता दें कि आतंकी संगठन आईएस ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में इसी तरह से भीड़ पर गाड़ी चढ़ाकर हमला कर चुका है।
In NYC, looks like another attack by a very sick and deranged person. Law enforcement is following this closely. NOT IN THE U.S.A.!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 31, 2017
हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘’बस बहुत हुआ. आईएस को मिडिल ईस्ट और हर जगह हराने के बाद उन्हें अमेरिका में लौटने या घुसने नहीं देंगे. मेरी संवेदनाएं आतंकी हमले के पीड़ित और उनके परिवार के साथ है. भगवान और पूरा अमेरिका आपके साथ है.’’