terror attacck

अमेरिका में जिहादी अटैक: मैनहैटन में आतंकी ने अल्लाह हु अकबर बोलते हुए लोगो को ट्रक से कुचला

अमेरिका के मैनहटन में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां एक आतंकी ने ट्रक से पैदल चल रहे लोगो को कुचल दिया है, जिसमें करीब आठ लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल है।

न्यूयॉर्क के मेयर ने इस घटना को एक आतंकी हमला कहा है, जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास हुआ है। उन्होंने कहा कि इस हमले का उद्देश्य आम नागरियों की हत्या करना था। इस घटना को अपनी आंखों से देखने वाले कुछ लोगों ने बताया है कि ट्रक ड्राइवर ‘अल्लाह हु अकबर’ चिल्ला रहा था।

terror attack

अमेरिकी पुलिस के मुताबिक, हमलावर 29 साल का आतंकी है। आतंकी जब हमले के बाद ट्रक से कूदकर भाग रहा था, उस वक्त पुलिस की गोली उसे लगी जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी आतंकी की हालत का खुलासा नहीं किया है।

पुलिस के मुताबिक हमले के बाद आतंकी के पास से एक नकली बंदूक और एक पैलेट गन भी बरामद किया गया है. कुछ चश्मदीदों ने पांच से छ राउंड फायरिंग की आवाज सुनने का भी दावा किया है।

 

एक पुलिस प्रवक्ता ने एक सफेद पिकअप ट्रक की फोटो पोस्ट की। यह ट्रक बाइक्स के चलने वाले रास्ते पर था। इस ट्रक का अगला हिस्सा ठुका हुआ नजर आ रहा है। ट्रक के दरवाजे पर होम डिपो हार्डवेअर स्टोर चेन का लोगो लगा हुआ है।

x6 01 1509486465.jpg.pagespeed.ic .6WsWyZOcD3

एक चश्मदीद ने एबीसी चैनल 7 को बताया कि उसने एक सफेद पिक-अप ट्रक को पूरी रफ्तार से बाइक-पाथ पर जाते देखा। इस ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने शहर के एक नामी स्कूल के बाहर लोगों के शव पड़े देखे।

terror attack

अमेरिका के मैनहटन आतंकी हमले के पीछे किस संगठन का हाथ है, ये अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन आपको बता दें कि आतंकी संगठन आईएस ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में इसी तरह से भीड़ पर गाड़ी चढ़ाकर हमला कर चुका है।

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘’बस बहुत हुआ. आईएस को मिडिल ईस्ट और हर जगह हराने के बाद उन्हें अमेरिका में लौटने या घुसने नहीं देंगे. मेरी संवेदनाएं आतंकी हमले के पीड़ित और उनके परिवार के साथ है. भगवान और पूरा अमेरिका आपके साथ है.’’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *