tariq ramadan

इस्लामी स्कॉलर और ऑक्सफोर्ड प्रोफेसर के रूप में काम करने वाले इस शख्स पर दर्ज हुआ यौन उत्पीड़न का मामला, पूरी खबर पढ़ें..

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में इस्लामिक विद्वान तारिक रमादान पर दो फ्रांसीसी महिलाओं ने यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। तारिक पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद इस्लामी संगठनों में भारी नाराजगी है।

बता दें एक्टविस्ट और लेखक फ्रांसीसी महिला हेंदा आयारी ने पेरिस में तारिक रमदान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जबकि दूसरी महिला के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन उसने पेरिस में ही तारिक के खिलाफ फ्रांस के एक होटल में दुष्कर्म और उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर विवादों में JNU, छात्रा ने लगाया टीचर पर गंभीर आरोप

हेंदा आयारी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि स्विट्जरलैंड में पैदा हुए तारिक रमादान ने 2012 में उनका यौन शोषण किया है। जबकि दूसरी फ्रांसीसी महिला ने 2009 में उनके साथ इस्लामी विद्वान द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। 55 वर्षीय तारिक रमादान चूंकि पश्चिम और इस्लामी देशों में एक बड़ी हस्ती हैं, इसलिए इस्लाम के अनुयायियों व सुन्नी मुसलमानों में इन शिकायतों को लेकर काफी नाराजगी है। इस बीच रमादान के वकील ने पहली महिला के आरोपों का खंडन किया है, लेकिन दूसरी महिला के मामले में तारिक रमादान और उनके वकील दोनों ने चुप्पी साध ली है।

यह भी पढ़ें: अलगाववाद का आतंकी कनेक्शन, शाह ने कबूला आतंकी हाफिज सईद से लेता था पैसा

हालांकि इस मामले में कई मुस्लिम संगठन रमादान के पक्ष में गोलबंद होने लगे हैं। पेरिस के मशहूर वकील ग्रेगोइसे लेक्लर्क ने कहा रमादान अपने बचाव में समर्थकों को भड़का रहे हैं जबकि अन्य वकील जोनास ने भी इसकी पुष्टि की।

आपको बताते चलें कि तारिक रमादान दुनिया की चर्चित हस्तियों में शामिल है। इस्लामी स्कॉलर और ऑक्सफोर्ड प्रोफेसर के रूप में काम करने वाले तारिक रमादान की आधुनिक व समकालीन इस्लाम पर लिखी दर्जनों किताबें दुनिया के बाजारों में हैं। तारिक रमादान 1920 में मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड के संस्थापक हसन अल-बन्ना के पौत्र भी हैं। उनके दादा दुनिया में सुन्नी मुसलमानों के लिए एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर चुके हैं।

2 thoughts on “इस्लामी स्कॉलर और ऑक्सफोर्ड प्रोफेसर के रूप में काम करने वाले इस शख्स पर दर्ज हुआ यौन उत्पीड़न का मामला, पूरी खबर पढ़ें..”

Comments are closed.