shrinagar openly terrorist organization Lhraa IAS Pakistan flags separatists rallies 96464

कश्मीर पहुंचा दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन IS, अलर्ट हुई सरकार

दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS भारत के जम्मू और कश्मीर में अपने पांव जमा रहा है और इसका सबूत मिला हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर के जकूरा में हुए हमले में।  इस हमले कि जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (ISIS) से ली गयी गयी है।

इस्लामिक स्टेट द्वारा इस हमले कि जिम्मेदारी लेने के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और जल्दी ही इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: फारुक अब्दुल्ला के फिर बिगड़े बोल, कहा और कितने टुकड़े करोगे हिंदुस्तान के

पीएमओ ऑफिस में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से फ्रीहैंड दिए जाने की वजह से आतंकियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है।

आईएस की प्रॉपेगेंडा एजेंसी ‘अमाक’ की ओर से आतंकी हमले की जिम्मेदारी लिए जाने की बाबत पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, ‘सरकार ने इनपुट्स को संज्ञान में लिया है। गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियां इस दिशा में उचित कदम उठाने के प्रयास कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: ISIS ने ऑडियो जारी कर दी धमकी- इन हिन्दू उत्सवों में करेंगे लास वेगास से भी बड़ा आतंकी हमला

बता दें शुक्रवार को कार सवार तीन आतंकवादियों ने श्रीनगर-गांदरबल रोड पर जकूरा क्रॉसिंग पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। इसमें सब-इंस्पेक्टर इमरान टाक शहीद हो गए थे और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर घायल हो गया।

(भाषा से इनपुट)

4 thoughts on “कश्मीर पहुंचा दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन IS, अलर्ट हुई सरकार”

Comments are closed.