अभिनेता कमल हासन के ‘हिंदू आतंकवाद’ वाले बयान पर विरोध बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी ने कमल हासन के इस बयान के बाद उनकी तुलना पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद से की है। इसके साथ ही बीजेपी ने कमल हासन से अपने इस बयान पर माफी मांगने को कहा है। वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने हासन की आलोचना करते हुए उन्हें भ्रष्ट बताया है।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी आतंकियों के पकड़े जाने के बाद देवबंद के सभी पासपोर्ट धारकों की जाँच करेगी पुलिस
बात दें कि कमल हासन ने तमिल पत्रिका आनंद विकटन में अपने नियमित कॉलम में हासन ने लिखा था कि हिंदू आतंकवाद अब वास्तविकता बन चुका है और हिंदू संगठन अपने अंदर इस अतिवाद की मौजूदगी से इनकार नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने लिखा कि ‘गुजरे जमाने में हिंदू दक्षिणपंथी अन्य धार्मिक समूहों के साथ अपने विवादों पर सिर्फ बौद्धिक बहस किया करते थे, लेकिन जैसे ही यह तरीका नाकाम होने लगा, वे बाहुबल का सहारा लेने लगे और अब उन्होंने हिंसा का रास्ता अख्तियार कर लिया है। अब हिंदू दक्षिणपंथी दूसरे समूहों के अतिवाद पर उंगली नहीं उठा सकते हैं क्योंकि उनके अंदर भी इसी तरह के तत्व मौजूद हैं।
गौरतलब है कि सक्रिय राजनीति में कूदने की योजना बना रहे अभिनेता कमल हासन के हिन्दू आतंकवाद पर दिए बयान के बाद सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई है।