8428921418886970606

अमेरिकी रिपोर्ट का दावा पाकिस्तान में हिन्दुओ पर हो रहा है अत्याचार

अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान पर सवाल खड़े किए हैं। वहां के विदेश मंत्री ने कहा, पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता पर लगातार हमले हो रहे हैं।

अमेरिका के सेक्रटरी ऑफ स्टेट रेक्स टिलरसन ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2016 जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों का कहना है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को जबरन इस्लाम कबूल करवाने से रोकने में सरकार द्वारा उठाए गए कदम नाकाफी हैं।

यह भी पढ़ें: मसीहा नहीं हत्यारा निकला डॉ काफिल, खुद आक्सीजन संकट पैदाकर फोटो खिंचाकर हीरो बन गया

पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता पर खतरा है, वहां दो दर्जन से अधिक लोग ईशनिंदा के कारण या तो फांसी का इंतजार कर रहे हैं या उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार अल्पसंख्यकों को ईंट बनाने जैसी बंधुआ मजदूरी से नहीं बचा पा रही है। ईंट बनाने और खेती से जुडे़ क्षेत्रों में ईसाई और हिंदूओं को बंधुआ मजदूर रखा जाता है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि हिंदू और सिख नेताओं का कहना है कि अल्पसंख्यकों को शादी रजिस्टर कराने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के मदरसे में बच्चे से कुकर्म आरोपी मुफ़्ती गिरफ्तार

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में सिख, ईसाई और हिंदू जैसे अल्पसंख्यक जबरन धर्मांतरण के डर में रहते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अल्पसंख्यकों को यह चिंता भी है कि पाकिस्तान सरकार जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठा पाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *