साध्वी रेप केस में सजा काट रहे बलात्कारी गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में सर्च ऑपरेशन जारी है। माना जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन से गुरमीत राम रहीम के कई रहस्य सामने आने की उम्मीद है।
डेरा महल में मिली सीक्रेट गुफा-
आज शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे शुरू किए गए इस ऑपरेशन में जांच टीम को बाबा के विला में एक सीक्रेट गुफा का पता चला है। कहा जा रहा है कि इस गुफा का रास्ता साध्वियों के आवास तक जाता है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा का विला 12 एकड़ में फैला है। जांच में जुटी टीम उस वक्त हैरान रह गयी जब टीम को इसके अंदर एक सीक्रेट गुफा का पता चला। इस गुफा को मिट्टी डालने के बाद फाइबर लगाकर बंद कर दिया गया था। टीम उस तक पहुंच गई है। उसकी खुदाई शुरू करवा दी गई है। बताया जा रहा है कि गुरमीत राम रहीम अपनी विला को गुफा कहा करता था।
पढ़ें:गुरमीत की हनीप्रीत भी होगी गिरफ्तार, नेता का दावा जेल में चिल्लाता है बाबा मेरा क्या कसूर
न्यूज एजेंसी ANI को हरियाणा के डिप्टी डायरेक्टर (पीआर) सतीश मेहरा ने बताया, कि डेरा आवास से साध्वी निवास तक विंडो जैसा रास्ता मिला है।
Illegal explosives factory inside #DeraSachaSauda premises sealed. Explosives&fire crackers seized:Dy Dir of Haryana PR Dept Satish Mehra
— ANI (@ANI) September 9, 2017
रिटायर्ड जज अनिल कुमार पंवार की अगुआई वाली जांच टीम नरकंकाल की आशंका के चलते डेरे के बाग-बगीचों और वंडर पार्क में खुदाई भी करवा सकती है।
बारूद की फैक्ट्री भी चलाता था गुरमीत-
सर्च ऑपरेशन में पता चला है कि राम रहीम डेरे के अंदर पशु आहार के नाम से एक्सप्लोसिव बनाने की फैक्ट्री भी चला रहा था। यह फैक्ट्री बाजेकां रोड़ पर है। सूत्रों के मुताबिक, इस सिलसिले में सिरसा सदर पुलिस ने फैक्ट्री के अज्ञात मालिक के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट की धारा 5 और 9 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यहाँ अवैध रूप से पटाखे बनाए जाते थे। इन सभी को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा, एके-47 का खाली बॉक्स भी मिला है। इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। यहां से 80 पेटी बारूद भी बरामद किए गए हैं।
डेरे में अधजली हालत में मिली कंप्यूटर हार्ड डिस्क-
जांच टीम को डेरे के अंदर कम्प्यूटर और हार्ड डिस्क अधजली हालत में मिले हैं। माना जा रहा है कि उन्हें नष्ट करने की कोशिश की गई थी। सूत्र ने एक अहम खुलासा किया कि सर्च अभियान से पहले ही डेरे के लोगों ने वुमन हॉस्टल की जांच कर ली थी। उन्होंने हॉस्टल के कमरों के ताले तोड़कर जांच की थी। हॉस्टल के पास टूटे हुए तालों का एक ढेर भी मिला है। जला हुआ कुछ रिकॉर्ड भी मिला है।
800 एकड़ में फैला है बाबा का डेरा –
सिरसा में डेरा करीब 800 एकड़ में फैला है। ऑपरेशन शुक्रवार को करीब 8 बजे शुरू हुआ था। इसके लिए पूरे इलाके को 10 जोन में बांटा गया था। हर जोन एक सीनियर पुलिस ऑफिसर की निगरानी में रखा गया है। पूरे सिरसा में 10 सितंबर तक इंटरनेट सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान मीडिया को एंट्री नहीं दी गई।
पढ़ें: डेरा प्रमुख के दामाद का खुलासा: बाबा के अपनी ही बेटी से थे शारीरिक संबंध
डेरे में प्रवेश के बाद सर्च टीम ने दो कमरों को सील किया। पूरी प्रॉसेस पर नजर रखने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से अप्वाइंट कोर्ट कमिश्नर अनिल कुमार पंवार मौजूद रहे। डेरा में तलाशी के लिए 6000 जवानों की तैनाती की गई। अकाउंट्स खंगालने के लिए 100 बैंक वर्कर्स बुलाए गए हैं।
सिरसा के कमिश्नर प्रभजोत सिंह ने बताया, कि सर्च ऑपरेशन के मद्देनजर सभी अधिकारियों को उनके काम बता दिए गए हैं। जब तक ऑपरेशन चलेगा, तब तक कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी।