ईद के दौरान बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज में देश विरोधी गाने का एक विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में देश विरोधी गाने पर कुछ लोग झूमते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें आतंकियों का गुणगान करने वाला गाना बजाया जा रहा है।
गीत के बोल कुछ ऐसे हैं- “हम पाकिस्तानी मुजाहिद हैं, धरती के रखवाले, जान की बाजी खेल के, तुमको काट कर रख देंगे”, जिसे आतंकी अक्सर अपने ट्रेनिंग कैंपों में बजाते हैं। रोहतास पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। रोहतास के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्यवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि इस मामले में पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर नासरीगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज की है और इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि कई लोगों से अभी भी पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए लोगों की उम्र 18 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। सभी एक ही इलाके के रहने वाले हैं।
यह वायरल वीडियो रोहतास पुलिस ही नहीं बल्कि बिहार पुलिस की भी नींद उड़ा चुका है। सबके जेहन में यही सवाल है कि बिहार में ईद के दिन पाकिस्तानी आतंकियों के महिमा मंडान वाले इस गाने को क्यों और कैसे खुलेआम बजाया गया।
एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि विडियो को जांच के लिए फरेंसिक लैब भेजा गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक इजाजत नहीं ली गई थी।