आत्महत्या कर चर्चा में छाए रहे रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने एक दिन पहले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पर कई आरोप लगाए थे। राधिका ने मुस्लिम लीग पर अपने वादे से मुकरने के साथ-साथ उनका राजनीतिक दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया था। हालांकि, अब रोहित की मां राधिका वेमुला ने इन खबरों का खंडन किया है।
मंगलवार को राधिका ने कहा कि ये सारी खबरें गलत है. उन्होंने कहा, “कोई चेक बाउंस नहीं हुआ, कुछ गलतियों के चलते इसे खारिज कर दिया गया था. मुझे इंडियन मुस्लिम लीग से कोई समस्या नहीं है. उन्होंने ज़मीन खरीदने के लिए 5 लाख रुपये दिए हैं और मुझे रमजान के बाद 10 लाख रुपये और देने का वादा किया है. जो भी लोग बीजेपी के खिलाफ हैं मैं उनके लिए प्रचार करुंगी.”
यह भी पढ़ें: बिहार: ईद पर रोहतास में डीजे में बजा ‘हम पाकिस्तानी मुजाहिद हैं, तुमको काट कर रख देंगे
बता दें एक दिन पहले रोहित वेमुला की मां राधिका ने कहा था कि रोहित की खुदकुशी के बाद मुस्लिम लीग के कई नेता उनसे मिलने आए जिनमें से अधिकांश को वह पहचानती तक नहीं थीं। उनलोगों ने राधिका को उसकी गरीबी का हवाला देते हुए घर बनाने के लिए 20 लाख रुपये देने का वादा किया।
इस आश्वासन के बाद लीग के नेता रोहित की मां का राजनीतिक फायदा उठाने लगे। उन्हे सरकार और एक पार्टी विशेष के खिलाफ आयोजित रैलियों के मंच पर बिठाया जाने लगा और ऐसे राजनीतिक बयान दिलवाए जाने लगै।
राधिका ने कहा कि रोहित की मौत के बाद उनका परिवार पूरी तरह से बिखर गया था। ऐसे टाइम में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सदस्यों से उनसे मिलकर घर बनाने के लिए 20 लाख रुपयो देने का वादा किया जो उनके लिए सपने सच होवने की तरह था। साथ ही राधिका ने कहा कि आज रोहित की मौत के दो साल बीत जाने के बाद भी उन लोगों ने अपने वादे पूरे नहीं किए।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में मुस्लिम समुदाय ने दलित बस्ती पर किया हमला, महिला सहित दर्जनों घायल
उधर रोहित के भाई ने भी अपनी मां का बचाव किया है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है, “मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया. मेरी मां, राधिका वेमुला को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कहा जा रहा है कि वो इंडियन मुस्लिम लीग पार्टी से कुछ पैसे लेकर मोदी के खिलाफ बोल रही है. ये सच नहीं है. इंडियन मुस्लिम लीग पार्टी ने हमें घर बनाने के लिए मदद करने का वादा किया क्योंकि हम गरीब हैं. और वो अपना वादा निभा रहे हैं.”
गौरतलब है कि एक दिन पहले खबर छपी थी कि केरल की राज्यस्तरीय पार्टी इंडियन मुस्लिम लीग ने रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला को घर के लिए 20 लाख देने का वादा किया था. लेकिन रोहित वेमुला के परिवारवालों का कहना था कि इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है और राजनीतिक लाभ के लिए उनका उपयोग किया गया. राधिका वेमुला ने कहा कि वो मुझे केरल ले गए, जहां एक बड़ी सभा में मुझे शामिल किया गया, इस सभा में पार्टी ने ये वादा किया की वे हमें घर बनाने के लिए 20 लाख रुपए देंगे.