गुरुग्राम के रायन इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल में छात्र प्रद्यूम्न ठाकुर की हत्या के मामले एक नया मोड़ आ गया है। प्रद्युम्न हत्याकांड की जाँच कर रही सीबीआई ने स्कूल के ही 11वीं के छात्र को हिरासत में ले लिया है, और उससे पूछताछ कर रही है। आपको बता दें इस केस में आरोपी बस कंडेक्टर अशोक कुमार पहले से ही जेल में है।
उल्लेखनीय है कि 8 सितंबर की सुबह दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर के स्कूल पहुंचने के कुछ देर बाद ही वह टॉइलट में खून से लथपथ मिला था। उसपर धारदार हथियार से हमला हुआ था। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: रेयान मर्डर केस- कुछ अनसुलझे सवालों से जानिए आखिर क्यों संदेह के घेरे में है स्कूल और पुलिस की भूमिका?
इस घटना के बाद सबसे पहले बस कंडक्टर अशोक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी अशोक कुमार ने हत्या की बात कबूल की थी, लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया था। उसने अपने दूसरे बयान में कहा था कि दबाव में आकर उसने हत्या की बात स्वीकार की थी। इसके बाद काफी विरोध प्रदर्शन के बाद इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को दी गई थी।
इस मामले की जाँच कर रही सीबीआई ने बस कंडक्टर के साथ ही स्कूल के माली हरपाल, टीचर, नॉन टीचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट जुड़े कई लोगों से पूछताछ की है। यहां तक की सीबीआई ने बस कंडक्टर और माली के साथ रेयान इंटरनेशनल स्कूल जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया था। जिस टॉयलेट में वारदात को अंजाम दिया गया वहां भी जांच की गई।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर विवादों में JNU, छात्रा ने लगाया टीचर पर गंभीर आरोप
आपको बता दें प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में बस कंडक्टर के साथ ही पिंटो परिवार पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। फिलहाल पिंटो फैमिली को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा कोर्ट को इस मामले में 10 दिनों के अंदर फैसला लेने का निर्देश दिया है।