honey preet main

गुरमीत की हनीप्रीत भी होगी गिरफ्तार, नेता का दावा जेल में चिल्लाता है बाबा मेरा क्या कसूर

साध्वी रेप केस में दोषी पाया गया डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। हनीप्रीत और डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसा सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। इसका मतलब है कि ये लोग देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: डेरा प्रमुख के दामाद का खुलासा: बाबा के अपनी ही बेटी से थे शारीरिक संबंध

पंचकूला के डीसीपी मनबीर सिंह ने हनीप्रीत और दूसरे लोगो के खिलाफ लुकआउट नोटिस की पुष्टि की है। दरअसल, डेरा हिंसा मामले में पुलिस इन लोगों से पूछताछ करना चाहती है, लेकिन इन लोगों का कोई अता-पता नहीं है। यहां तक कि सिरसा में भी ये लोग नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस जल्द ही हनीप्रीत को गिरफ्तार कर सकती है।

ANI Tweet

हनीप्रीत इंसा राम रहीम सिंह की गोद ली हुई बेटी बताई जाती हैं। अपने टि्वटर और फेसबुक अकाउंट पर वह खुद को पापा की परी, परोपकारी, निर्देशक, एडिटर, अभिनेत्री, अपने रॉकस्टार पापा के निर्देशों को कार्य में मददगार के तौर पर परिचय कराती हैं। टि्वटर पर उसके दस लाख से ज्यादा और फेसबुक पर पांच लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।

नेता का दावा रात भर चिल्लाता है गुरमीत-

रोहतक जेल में गुरमीत राम रहीम की सेल के पास बंद दलित नेता स्वदेश किराड़ ने जमानत पर बाहर आने के बाद यह दावा किया है। कि जेल में गुरमीत राम रहीम रात-रात भर चिल्लाता रहता है कि मैंने क्या किया, मेरा क्या कसूर है। पहले दो दिन केवल फल खाए। मिनरल वॉटर ही पीया। बाबा रोहतक जिले की सुनारिया जेल की अप्रूवर सेल यानी चक्की में बंद है। बाबा पर नजर रखने के लिए दो पुराने कैदी यानी नंबरदारों को उसके साथ ही रखा गया है।

किराड़ के मुताबिक, बाबा ने 25 और 26 अगस्त को कुछ नहीं खाया। उसने सिर्फ मिनरल वाटर के पानी की बोतल जरूर बायो-मीट्रिक सिस्टम से अपने खाते से ली। फ्रूट भी अपने कैदी वाले खाते से ही लिए।

यह भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या हुआ जो कोर्ट में ही रोने लगा बलात्कारी “गुरमीत”

चक्की में बंद करने पर वह हाथ जोड़ने लगा और बोला कि मुझे चक्की में डर लगता है। मैं यहां बंद नहीं हो सकता। बाद में पूरी रात चिल्लाता रहा कि ‘मैं कि कित्ता ए, साड्डा कि कसूर ए।’

किराड़ ने कहा कि रोहतक जेल में करीब 1300 बंदी हैं। रोजाना 150 की कोर्ट में तारीख होती है। किसी का हाईकोर्ट का मामला है तो किसी की जमानत याचिका लगी है। इतने बंदियों के मानवाधिकारों का हनन किया गया है। जिनकी तारीखें थी उनकी तारीखें आगे बढ़ गई। किसी की जमानत एक महीना लेट हो गई। किसने ऐसे आदेश दिए कि अन्य बंदियों के भी अधिकार छीन लिए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *