muslim girl 1

इस्लामिक बंधनों को तोड़ मुक्त हुई सुनीता, अब सता रहा मौत का खौफ

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा की रहने वाली एक मुस्लिम लड़की ने स्थानीय प्रशासन को शपथपत्र देकर खुद इस बात की जानकारी दी है कि उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है। उसने बताया कि उसने खुद को मुस्लिम धर्म से अलग कर हिंदू धर्म अपना लिया है। साथ ही उसने प्रशासन और परिजनों से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई।

इस्लामिक बंदिशों से थी परेशान-

सुनीता (नाम परिवर्तित) का आरोप है कि घरवाले उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे और उस पर तमाम तरह की बंदिशें भी लगा दी थी, यहां तक कि हालात इतने बुरे हो गए थे कि घर में सुनीता को जहर देकर मारने की बात कही जाती थी। उसने कहा कि वो पिछले कुछ समय से छुप छुप कर रह रही है।

इस मामले की जानकारी उसने स्थानीय प्रशासन को शपथ पत्र देकर दी है. उसने साफ किया है कि भविष्य में उसे शहनवाज के बजाय सुनीता के नाम से जाना जाए

यह भी पढ़ें: लव जिहाद- धर्म परिवर्तन कर आफरीन बनी पिंकी को पति ने मारपीट कर घर से निकाला

सुनीता की मानें तो वह घर-बाहर की तमाम बंदिशों से तंग आ चुकी थी, इस पूरे घटनाक्रम पर सुनीता ने ट्रिपल तलाक पर लगी रोक को एक बेहतर कदम बताते हुए कहा कि ट्रिपल तलाक से मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी बद से बदतर हो गई थी।

तीन तलाक को बताया महिलाओं के लिए कलंक-

सुनीता ने बताया कि मुस्लिम पुरुषों के मन में जब भी कुछ ऐसा आता तभी तीन बार तलाक-तलाक कहकर महिलाओं की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं, लिहाजा सुनीता ने अपनी जिंदगी की भलाई हिंदू धर्म को अपनाने में ही समझी, बावजूद इस कदम के सुनीता को अपने परिजनों से जान का खतरा सता रहा है।

जबरदस्ती शादी करवाना चाहते थे घरवाले-

सुनीता ने बताया कि वह एक दुकान पर काम करती थी. लेकिन घर वाले उसकी नौकरी भी छुड़ाना चाहते थे. सुनीता के घर वाले उसकी शादी उसकी मर्जी के बिना करना चाह रहे थे. जिसका वह लगातार विरोध कर रही थी. फरवरी में उसके शादी की डेट भी रख दी गई थी जिसके बाद उसने विरोध का रास्ता चुना और घर छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: मॉडल ने पति पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप कहा “लव जिहाद” के लिए की एक और शादी

गौरतलब है कि मुस्लिम धर्म में महिलाओं के प्रति संकुचित सोच और वहां स्वतंत्रता से जीने का अधिकार न होने के कारण धर्म परिवर्तन के देश के अनेक हिस्सों से सामने आए हैं. यह मामला भी कुछ ऐसा ही है. धार्मिक बंधनों से परेशान मुस्लिम लड़की ने आखिरकार अपने धर्म से ही तौबा कर लिया और बाकायदा मंदिर में जाकर हिन्दू धर्म अपना लिया.

सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच पुलिस को सौंप दी है, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय का कहना है कि एक युवती उनके पास आई और उन्होंने धर्म परिवर्तन की बात को स्वीकारा है। उन्होंने जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया है, इसके अलावा युवती सुनीता के सुरक्षा को लेकर भी दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *