pm

ट्रिपल तलाक के बाद मोदी सरकार ने खत्म की “महरम प्रथा”, अब अकेले हज यात्रा कर सकती हैं मुस्लिम महिलाएं

तीन तलाक के खिलाफ बिल पारित करने के बाद अब मोदी सरकार ने हज यात्रा को लेकर मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कानून में बदलाव करते हुए हज यात्रा के लिए महिलाओं को बिना किसी पुरुष के यात्रा करने की अनुमति दे दी है।

पीएम मोदी ने कहा कि पुरुष अभिभावक के बिना महिलाओं के हज यात्रा पर रोक को भेदभाव और अन्याय बताते हुए उनकी सरकार ने इसे खत्म कर दिया है। पीएम ने साल के अंतिम ‘मन की बात’ में कहा कि मुस्लिम महिलाएं अब पुरुषों के बिना भी हज यात्रा पर जा सकती हैं।

modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 2017 के अंतिम संस्करण में रविवार को कहा, “मैंने देखा है कि अगर कोई मुस्लिम महिला हज यात्रा के लिए जाना चाहती है तो वह बिना ‘महरम’ (एक पुरुष संरक्षक) के नहीं जा सकती.”

यह भी पढ़ें: 30 साल से वीरान इस मस्जिद में हिंदुओं की मदद से गूंजा अल्लाह हु अकबर

पीएम मोदी ने कहा, और जब मैंने इस बारे में पता किया तो मुझे पता चला कि वह हम लोग ही हैं, जिन्होंने महिलाओं के अकेले हज पर जाने पर रोक लगा रखी है. इस नियम का कई इस्लामिक देशों में अनुपालन नहीं किया जाता। मोदी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने यह प्रतिबंध हटा लिया है और अब मुस्लिम महिलाओं को बिना किसी पुरुष संरक्षक के हज यात्रा करने की अनुमति होगी।

mann ki baat

गौरतलब है कि नई हज नीति के तहत 45 साल की उम्र पार कर चुकी चार या उससे अधिक मुस्लिम महिलाएं बिना मेहरम एक साथ हज यात्रा पर जा सकती हैं। मेहरम यानी जिससे महिला का निकाह नहीं हो सकता, मसलन- पिता, सगा भाई, बेटा और पौत्र-नवासा। अब तक हज पर जाने के लिए महिला यात्रियों के साथ मेहरम की जरूरत होती थी। कई उलेमा मुस्लिम महिलाओं के अकेले हज पर जाने को शरीयत के खिलाफ बताते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *