hq720

ऑस्ट्रेलिया में मीट के ऐड में मेमने का मीट खाते दिखाए भगवान गणेश, हिंदू समुदाय नाराज

ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी के मीट के विज्ञापन में भगवान गणेश को दिखाने से विवाद हो गया है। जिसमें भगवान गणेश और अन्य ईश्वरीय रूपों को मेमने के मांस के उपभोग को बढ़ावा देते हुए दिखाया गया है।

यहां मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक मीट ऐंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया (एमएलए) की ओर से सोमवार को जारी विज्ञापन को पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मानक ब्यूरो के संज्ञान में लाया जा चुका है।

इस विज्ञापन में गणेश के अलावा यीशु, बुद्ध, थॉर और जीउस को खाने की एक मेज के चारों ओर बैठकर मेमने का मांस खाते हुए देखा जा सकता है। विज्ञापन में कहा गया है कि ‘मेमने के मांस को हम सभी खा सकते हैं।’

इंडियन सोसायटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता नितिन वशिष्ठ ने विज्ञापन को असंवेदनशील करार दिया। एबीसी न्यूज के अनुसार वशिष्ठ ने कहा, ‘उन्हें मेमने का मांस खाते हुए और अपने लिए नई विपणन नीति पर विचार करते हुए दिखाया गया है। समुदाय के लिहाज से वह बहुत असंवेदनशील है।

लोगों ने इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर अपना रोष प्रकट किया। विवाद के बाद एमएलए समूह के विपणन प्रबंधक एंड्रयू होवी ने कहा कि ‘यू नेवर लैंब अलोन’ के बैनर तले यह अभियान जारी है। हालांकि, विज्ञापन की टैग लाइन भी काफी विवादित है. इसमें लिखा है, ‘द मीट वी कैन ऑल ईट.’ यानी वह मीट जिसे हम सभी खा सकते हैं।

 

 

1 thought on “ऑस्ट्रेलिया में मीट के ऐड में मेमने का मीट खाते दिखाए भगवान गणेश, हिंदू समुदाय नाराज”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *