पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर क्या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में आज भी लगी हुई है। यह खुलासा आलोक कुमार नामक युवक द्वारा जनसूचना अधिकार के अंतर्गत हुआ है।
इस खुलासे के बाद एएमयू में जिन्ना की तस्वीर तलाशने का काम शुरु हो गया है, क्योंकि खुद एएमयू के केन्द्रीय सूचना अधिकारी को भी ये नहीं मालूम था कि आखिरकार जिन्ना की तस्वीर किस विभाग में लगी है।
यह भी पढ़ें: जानिए डोकलाम डील की इनसाइड स्टोरी, अगर भारत झुकता तो क्या कुछ गंवा देता
जानकारों का कहना है जिन्ना की तस्वीर एएमयू के यूनियन हॉल (छात्र संघ भवन) में लगी हुई है। फिलहाल मरम्मत कार्य चलने के कारण हॉल में ताला लगा है।
1938 में एएमयू छात्र संघ द्वारा ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के तत्कालीन अध्यक्ष मोहम्मद अली जिन्ना को मानद सदस्यता प्रदान की गई थी। उस समय वह एएमयू में आए भी थे। इस संबंध में एएमयू छात्र संघ निवर्तमान अध्यक्ष फैजुल हसन ने स्वीकार किया कि जिन्ना की तस्वीर यूनियन हॉल में लगी है।
यह भी पढ़ें: आज से 125 साल पहले तिलक ने की थी समुद्र किनारे गणेशोत्सव की शुरुआत, जो बनी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक
उन्होंने कहा कि आजादी के पहले जिन्ना को छात्र संघ द्वारा मानद सदस्यता दी गई थी। उसके बाद कभी उनकी तस्वीर लगी होगी। उन्होंने कहा कि पहली बार 1920 में छात्र संघ द्वारा महात्मा गांधी को मानद सदस्यता प्रदान की गई थी। उसके बाद आज तक करीब 34 हस्तियों को मानद सदस्यता प्रदान की गई है। एएमयू छात्रसंघ के सबसे नए मानद सदस्य एएमयू के वर्तमान कुलपति प्रो. तारिक मंसूर हैं।