Hardwar Ardh Kumbh Snan 576x431 1

ISIS ने ऑडियो जारी कर दी धमकी- इन हिन्दू उत्सवों में करेंगे लास वेगास से भी बड़ा आतंकी हमला

दुनिया आतंक का पर्याय बन चुके सबसे सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) ने भारत में हमले की धमकी दी है। ISIS ने एक ऑडियो जारी कर धमकी दी है। ऑडियो में हिन्दू उत्सव कुंभ मेले और केरल के सालाना उत्सव त्रिशूर पुरम को निशाना बनाने की बात कही गई है।

केरल के कासरगोड के आईएस रिक्रूटर ने भारतीय मुस्लिमों से ऐसे उत्सवों पर लोन वुल्फ अटैक करने को कहा है। बता दें कि ये दोनों मेले ऐसे हैं जहां भारी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं।

यह भी पढ़ें: योग सिखाने पर मुस्लिम लड़की को जान से मारने की धमकी, मौलानाओं ने जारी किया फतवा

ख़बरों के अनुसार आतंकी ने अपने संदेश में कहा है कि ऐसे हिन्दू उत्सवों को आतंकी श्रद्धालुओं की भीड़ पर ट्रक चढ़ाकर और खाने में जहर मिलाकर निशाना बना सकते हैं। आतंकी बता रहा है कि IS ने पश्चिम देशों में ऐसे ही तरीके अपनाकर कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, ऑडियो में आतंकी भारत में मौजूद अपने साथियों को कहता है कि वे चाहें तो लोगों के खाने में जहर मिला सकते हैं, चाहे तो कुंभ और त्रिशूर पुरम के दौरान लोगों पर ट्रक चढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी आतंकियों के पकड़े जाने के बाद देवबंद के सभी पासपोर्ट धारकों की जाँच करेगी पुलिस

आतंकी आगे बोलता है कि हमारे एक समर्थक ने लास वेगास में अकेले ही कई लोगों को मारा। आप कम से कम एक ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश तो करो, या फिर चाकू से हमला करो।

बता दें कि लास वेगास में जो हमला हुआ था उसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे। यह हमला एक अकेले शख्स ने किया था जिसके पास से कई सारी बंदूकें बरामद हुई थीं। हमले को अंजाम देने के बाद उसने खुद को भी मार लिया था।

ऑडियो जारी करने वाले आतंकी की पहचान कासरगोड के अब्दुल राशिद उर्फ अब्दुल्ला अब्दुल राशिद के तौर पर हुई है। कासरगोड इस्लामिक स्टेट मामले में अब्दुल्ला मुख्य आरोपी है, इस केस की जांच एनआईए कर रही है।

यह भी पढ़ें: इस मुस्लिम ने दी मोदी को खुली चुनौती, कहा रोहिंग्या की रक्षा करें नहीं तो हिन्दुओ का नामो निशान मिटा देंगे।

कासरगोड के 21 लोगों को ‘रैडिकलाइज’ करने के मामले में एनआईए जांच कर रही है। 2016 में महिलाओं और बच्चों समेत 21 लोग तीर्थ यात्रा के लिए इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत गए थे। इसके बाद ये लोग इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गए। इनमें से 15 लोगों के खिलाफ इस्लामिक स्टेट ने चार्जशीट दाखिल की है, एक व्यक्ति एनआईए की हिरासत में है, जबकि 14 अन्य फरार हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *