joshi 01 071018011913

कैराना के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी हिंदू परिवारों का पलायन, लिखा- “यह मकान बिकाऊ है”

यूपी के कैराना के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी पलायन का चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मुस्लिम समुदाय से तंग आकर दर्जन भर हिंदू परिवारों ने अपने मकानों के बाहर “यह मकान बिकाऊ है” लिखकर पलायन की बात कही है। पलायन की खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव निराना का है। यहां पिछले दिनों गांव में एक बारात आई हुई थी। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारात में घुसकर कुछ लोगों के साथ जमकर मारपीट की थी। पीड़ितों की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज हो गया था। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी सिखेड़ा पुलिस ने ना तो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोई दबिश दी और ना ही किसी को गिरफ्तार किया।

31 e1446623136855

पीड़ितों का आरोप है की गांव की चौकी के इंचार्ज आरोपियों के परिजनों को अपने साथ बाइक पर बैठाकर गांव में घूमता है. साथ ही असमाजिक तत्व गांव में बने कब्रिस्तान में क्रिकेट खेलते हैं और जानबूझकर घर में गेंद डालते हैं. फिर दीवार कूदकर घर मे घुसते हैं और मना करने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट करते हैं।

यह भी पढ़ें: मदरसे ने बिंदी लगाने पर छात्रा को निकाला बाहर, पिता बोले शुक्र है मौत का फरमान नहीं सुनाया

इन असमाजिक तत्वों की इन्ही हरकतों से तंग आकर इन पीड़ित परिवारों ने अपने घरों के बाहर यह मकान बिकाऊ लिखकर गांव से पलायन की मजबूरी जताई है. पलायन की सूचना मिलते ही मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है. आनन-फानन में एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

19 e1446708001115

वहीं, पीड़ित परिवारों की महिलाओं का कहना है कि हम मजबूर हो गए हैं घर छोड़ने के लिए क्योंकि एक ख़ास समुदाय के लोग हमे बहुत परेशान करते है और छेड़छाड़ करते हैं. इससे अच्छा है कि हम गांव ही छोड़ दें।

यह भी पढ़ें: देश के हर जिले में शरीयत कोर्ट का गठन करेगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, 15 जुलाई को पेश होगा प्रस्ताव

पुलिस अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया की इन असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही लोगो को समझा गया है कि वो गांव ना छोड़ें. 10-15 दिन पहले एक बारात में बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया था जिसे लेकर एक शिकायत दर्ज की गई थी. बीच-बीच में दोनों पक्षों द्वारा ये प्रयास की गया की आपसी सहमति से कोई समझौता हो जाये लेकिन नहीं हो पाया।

2 e1446623073105

ओमवीर सिंह ने आगे बताया कि पीड़ित पक्ष का सोचना ये था की शायद पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है. इसी को लेकर कुछ मकानों पर लिखा हुआ है की मकान बिकाऊ है. हमने दोनों पक्षों व गांव प्रधान सबसे बात की ऐसी बात नहीं है छोटे-छोटे इशू है जैसे पास में ही एक कब्रिस्तान है जहा बच्चे क्रिकेट खेलते है जिनकी बॉल सामने घर में चली जाती है. उससे निश्चित रूप से असुविधा होती है. लेकिन इसमें कोई भी गुंडागर्दी का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: पंजाब में दलित क्यों अपना रहे द्रविड़ पहचान, लगा रहे दैत्य, दानव उपनाम?

इस बारे में पीड़ित प्रवेश पाल का कहना है कि हमारे गांव में जितने भी हिंदू लोग हैं उनके पलायन करने की आज नौबत आ चुकी है. हमने 29 तारीख को शिकायत दर्ज करवाई थी. बावजूद प्रशासन द्वारा आज तक यहां पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

42 e1446707936966

आज हमारे लोगों की ये हालत हो गई है कि हमारी लड़कियों को स्कूल तक जाने में डर लगता है. हमारी लड़कियों के रिश्ते होने यहां बंद हो गए है. हमारी शादी का डीजे बंद करा देते है. मंदिर की रेडिओ तक की बंद करा देते है. हम आपस में भाईचारा रखना चाहते थे लेकिन आज हमारी कोई सुनवाई नहीं गांव का कोई जिम्मेदार आदमी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है।

(भाषा से इनपुट के साथ)