नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर PoK और पाकिस्तान पर विवादित बयान दिया है। फारुख अब्दुल्ला ने कहा, “तुमने एक पाकिस्तान बना दिया। और कितने पाकिस्तान बनाओगे? हिंदुस्तान को कितने टुकड़ों में बांटोगे?” अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर कहा- यूपी में इनके लीडर बयान देते हैं। मुसलमानों से बोलते हैं कि अगर वोट नहीं दिया तो हम दिखा देंगे।
बता दें इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं, वो इतना कमजोर नहीं है कि अपने कब्जे वाले कश्मीर पर भारत को कब्जा करने देगा।
यह भी पढ़ें: मॉडल ने पति पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप कहा “लव जिहाद” के लिए की एक और शादी
गौरतलब है कि अब्दुल्ला ने कथित तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को पाकिस्तान का बता दिया था। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक़ अब्दुल्ला उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में एक जनसभा में बोल रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार अब्दुल्ला ने कहा, “हम कब तक कहते रहेंगे की (पीओके) हमारा हिस्सा है?… पीओके पाकिस्तान है और ये भारत…70 साल बीत गये लेकिन भारत इसे (पीओके) हासिल नहीं कर सका।
अब्दुल्ला ने सफाई देते हुआ कहा कि हां, मैंने कहा था कि पीओके पाकिस्तान का है। क्या पाकिस्तान ने चूड़ियां पहन रखी हैं? उनके पास भी एटम बम हैं। क्या आप चाहते हैं कि हम उनके हाथों मारे जाएं? आप महलों में बैठे हैं। जरा बॉर्डर पर रहने वाले गरीब लोगों के बारे में सोचिए, जिन पर रोजाना बम बरसाए जा रहे हैं।
इनके लीडर बयान देते हैं यूपी में। और मुसलमानों को धड़का मारते हैं कि खबरदार! तुमने हमें वोट नहीं दिया तो हम दिखा देंगे। लेकिन ये हिंदुस्तान तुम्हारे बाप का का नहीं है। ये हिंदुस्तान सबका है। वो हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो, ईसाई हो… जो भी उसका धर्म है, उसका है। और उसकाे हक है। उसको आईनी हक है कि वो किसको वोट देना चाहता है और किसको नहीं देना चाहता।
यह भी पढ़ें: ISIS ने ऑडियो जारी कर दी धमकी- इन हिन्दू उत्सवों में करेंगे लास वेगास से भी बड़ा आतंकी हमला
फारुक के बयान के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी मंडल के सदस्य इंद्रेश कुमार ने तल्ख टिप्पणी की और कहा कि वह पाकिस्तान से प्रेम करते है। रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार ने कहा कि फारुक अब्दुल्ला का पाकिस्तान प्रेम जगजाहिर है। खाते तो हिंदुस्तान की हैं और गाते पाक की हैं।
इंद्रेश ने साफ कहा कि ऐसे लोग कभी भी देश से गद्दारी कर सकते हैं। अब्दुल्ला खलनायक बन गए हैं। इंद्रेश ने सरकार से मांग की है कि फारुककी संसद सदस्यता खत्म करे। इंद्रेश ने यह भी कहा कि कोर्ट को चाहिए कि उनकी भारतीय नागरिकता भी रद कर दे। उन्होंने फारुक को सलाह दी कि वह पाकिस्तान चले जाएं।
(भाषा से इनपुट के साथ)