prabhas

बाहुबली प्रभास भी करने वाले थे ‘फिल्म पद्मावती’ का विरोध, इस शख्स ने कर दिया मना

फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजपूत समुदाय से लेकर हिन्दू संगठन देश के अलग अलग हिस्सों में फिल्म को बैन करने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे संगठनों, राजपरिवारों और राजनीतिक दलों ने इसके कंटेंट पर सवाल उठाए हैं। फिल्म पर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगा है। इसके अलावा राजपरिवारों को जिस तरह से दिखाया गया है उसपर भी लोगों को आपत्ति है।

एक रिपोर्ट के अनुसार- फिल्म को लेकर राजपूत समुदाय द्वारा एक मुहीम चलाई जा रही है जिसमे राजपूत समुदाय की कोशिश है कि राजपूत समुदाय के अभिनेता फिल्म का विरोध करें।

ये भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: विरोध के कारण टली फिल्म 1 दिसंबर के बजाय अब 12 जनवरी को होगी रिलीज

इस मुहिम के तहत राजपूत समुदाय के लोग बाहुबली स्टार प्रभास से भी फिल्म का विरोध करने को कहा गया था. क्यों प्रभास भी राजपूत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। इसी वजह से उनसे भी संपर्क किया गया। राजपूत समुदाय एक्टर से फिल्म पर प्रतिक्रिया चाहते थे।

सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने प्रभास से सम्पर्क कर फिल्म का विरोध करने की अपील की थी। संगठन संगठन चाहता था कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास फिल्म पद्मावती का विरोध करें।

ये भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ के इतिहास में आज भी अमर है महारानी पद्मावती का अदम्य साहस

हालांकि प्रभास ने इस विवाद से दूर रहने का फैसला किया है। इसके पीछे उनके चाचा कृष्णम राजू का हाथ है। उन्होंने एक्टर को सलाह दी, कि वो इस मामले पर कुछ ना बोलें। भंसाली की फिल्म पर प्रतिक्रिया देने से प्रभास के खिलाफ माहौल बन सकता है जिसका असर उनकी छवि पर पड़ेगा। इससे उनकी अपकमिंग फिल्म साहो के बिजनेस पर प्रभाव पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *