बांग्लादेश और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चंटगांव के जहीर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहा है। मैच के पहले दिन के खेल समाप्त होने के बाद जब आॅस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और बाकी टीम मेम्बर शाम को बस से अपने होटल की ओर रवाना हो रहे थे।
उसी दौरान कुछ लोगों ने बस पर पत्थरों से हमला कर दिया। जिसकी वजह से बस के खिड़की टूट गयी। हालांकि सबसे ज्यादा राहत की बात यह रहीं कि किसी भी आॅस्ट्रेलियी क्रिकेट टीम के मेम्बरों को चोट नहीं आयी।
सूत्रों के अनुसार होटल लौटते वक्त टीम की बस पर पत्थर फेंके गए, जिससे बस का शीशा टूट गया। घटना के बाद टीम की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि बस पर पत्थरों से उस वक्त हमला हुआ जब टीम दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद होटल जा रही थी।
इस हमले में बस की खिड़की का शीशा भी चकनाचूर हो गया. इस हमले में किसी खिलाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा. इस हादसे के बाद टीम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया टीम के सुरक्षा सलाहकार शॉन कैरोल के मुताबिक जब टीम होटल लौट रही थी, उसी वक्त बस पर पत्थर फेंके गए। इससे बस का शीशा जरूर टूट गया, लेकिन सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।
आॅस्ट्रेलिया टीम के बस पर हुये इस हमले के बाद बांग्लादेश की सुरक्षा एजेन्सियों में बड़ी खामियां देखने को मिली, जिसकी वजह से उनपर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है।
हालांकि टीम के बस पर पत्थर से हुये हमले के बाद से सुरक्षा में अतिरिक्त चांक चौबंद देखने को मिल रही है। जिसके बाद बांग्लादेश की राज्य इकाई ने भी हरकत में आकर पूरी जांच की रिपोर्ट भी मांगी गयी है।
मेहमान आॅस्ट्रेलिया टीम के पहले दिन के खेल समाप्त के बाद होटल रवाने के दौरान हुये पत्थर से हमले के बाद सुरक्षा एजेन्सियों के कान खड़े कर दिये है। मालूम हो कि पिछले साल बांग्लादेश की सरजर्मी पर कई आंतकवादी हमले देखने को मिले थे, जिसके बाद से वहां आंतक का माहौल बना हुआ है। फिलहाल सुरक्षा में लगे एजेन्सी के प्रमुख कैरोल ने खास बातचीत में आॅस्ट्रेलिया टीम को पूरी सुरक्षा देने की बात कहीं है।
सूत्रों की माने तो इस हमले के पीछे बांग्लादेशी फैन का होना बताया जा रहा है, दुसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के बीच झड़प देखने को मिली थी, शाकिब बांग्लादेश में एक सुपरस्टार है.
बांग्लादेश में शाकिब की फैन फालोइंग काफी बड़ी है, ऐसा माना जा रहा है, कि शाकिब से उलझना स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी पड़ गया और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर इसका बदला लेने के लिए पत्थर बाजी की गयी।
They set the tone for international pharmaceutical excellence.
where buy cheap lisinopril pill
Read now.
Always stocked with what I need.
order cheap cipro pill
They keep a broad spectrum of rare medications.
Professional, courteous, and attentive – every time.
where to get cheap cytotec no prescription
Pioneers in the realm of global pharmacy.
A universal solution for all pharmaceutical needs.
gabapentin cost
The widest range of international brands under one roof.
Pioneers in the realm of global pharmacy.
where can i buy cheap clomid online
A pharmacy that genuinely cares about community well-being.
Their global medical liaisons ensure top-quality care.
how can i get cytotec without a prescription
Their commitment to healthcare excellence is evident.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?