साध्वी रेप के आरोप में 20 साल की सजा पर जेल गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के रंगीन जिंदगी के अब कई और पहलू भी सामने आ रहे हैं।
गुरमीत राम रहीम जिस हनीप्रीत को अपनी बेटी बता रहा है और उसे गोद लेने का दावा कर रहा है, उसी हनीप्रीत के पूर्व पति ने राम रहीम और हनीप्रीत के बीच अवैध संबंध के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या हुआ जो कोर्ट में ही रोने लगा बलात्कारी “गुरमीत”
डेरा प्रमुख के दामाद अौर हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि राम रहीम के अपनी मुंहबोली बेटी के साथ अवैध संबंध थे। विश्वास गुप्ता का आरोप है कि राम रहीम के उसकी पूर्व पत्नी हनीप्रीत इंसा के साथ पहले से संबंध थे इसलिए उन्होंने सबके सामने उसे अपनी मुंहबोली बेटी करार दिया ताकि वो अपने पाप को छुपा सकें। विश्वास गुप्ता ने ये आरोप एक चैनल को दिए इंटरव्यू में लगाए थे।
उल्लेखनीय है कि राम रहीम पर सीबीआई कोर्ट द्वारा रेप का दोषी पाए जाने के बाद इस बात की चर्चा हो रही है कि उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा डेरा सच्चा सौदा की विरासत को संभालेगी। हनीप्रीत के चर्चा में आने के बाद विश्वास गुप्ता का बयान फिर से सुर्खियों में है।
हनीप्रीत और गुरमीत की करीबियों की चर्चाएं होने के साथ ही विश्वास गुप्ता का एक पुराना बयान भी सुर्खियों में आ गया है। इस बयान में उन्होंने कहा था, ‘मई 2011 को एक रात जब मैं डेरे में बाबा की गुफा की तरफ गया तो जो देखा उसने जिंदगी बदल कर रख दी।
यह भी पढ़ें: जस्टिस नरीमन ने कहा कि इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह है, तलाक के खिलाफ थे पैगम्बर
राम रहीम के कमरे का दरवाजा गलती से खुला रह गया था। मैंने जब अंदर झांका तो देखा कि राम रहीम उसकी पत्नी और अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के साथ आपत्तिजनक अवस्था में थे।
हरियाणा के ही फतेहाबाद की रहने वाली प्रियंका तनेता उर्फ हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की शादी 14 फरवरी 1999 को राम रहीम ने ही कराई थी। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और दोनों अलग रहने लगे।
विश्वास गुप्ता ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में मुकदमा ठोंककर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के कब्जे से बीवी को मुक्त कराने की मांग भी की थी। इसके बाद कोर्ट ने हरियाणा के डीजीपी को ऐक्शन का निर्देश दिया था। उसके बाद तलाक ले लिया।