उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक मामूली विवाद को लेकर दलित बस्ती पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया, और जो जहाँ मिला उसे पीटा गया. हमले में महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्सा गया.
ये घटना आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के बखरा गाव की हैं. वहां के रहने वाले 10 वर्षीय अमन पुत्र राम अचल गुरुवार की रात को लगभग साढ़े आठ बजे गाव के रास्ते पर खड़ा था। उसी दौरान मुस्लिम समुदाय का युवक बाइक लेकर जा रह था। रास्ते में खड़े होने की बात को लेकर उनमें कहासुनी होने लगी। बाइक सवार ने अपने बस्ती के लोगों को फोन कर दिया।
खबर पाकर बस्ती के दर्जन भर मुस्लिम युवक लाठी डंडा लेकर आ गए। आते ही दलित बस्ती के लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में अमन के अलावा 40 वर्षीय सनोज, 35 वर्षीय राम अचल, 30 वर्षीय विक्त्रम, 32 वर्षीय जग्गी, 30 वर्षीय अच्छेलाल, 40 वर्षीय मिठाईलाल, 17 वर्षीय सन्नी, 18 वर्षीय विशाल घायल हो गए। उसके बाद मुस्लिम युवकों ने बस्ती में जमकर तोड़फोड़ भी की है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। घायलों को खरेवां के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तनाव के बाद कई थानों की फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है। एसपी ग्रामीण, सीओ फूलपुर देर रात तक मौके पर मौजूद रहे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरेवां पहुंचाया। थोडी ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एनपी सिंह, सीओ फूलपुर मौके पर पहुंच गए। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई।
वहीं सूत्रों की मानें तो दोनों पक्षों में गोकशी को लेकर तनाव था।