सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी रेप केस में 10 साल कैद की सजा सुनाई है। विशेष जज जगदीप सिंह ने रोहतक जेल में बनाई अस्थायी कोर्ट में सजा पर फैसला दिया। इससे पहले जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर से रोहतक जेल पहुंचे। शु्क्रवार को पंचकुला में गुरमीत राम रहीम को रेप का दोषी करार दिया था।
वकीलों की जिरह के दौरान गुरमीत राम रहीम कोर्ट में हाथ जोड़कर खड़े रहे। इसके बाद जैसे ही सजा सुनाई गई तो वे कुर्सी पकड़कर रोने लगे और नीचे पैर पसार कर बैठ गए और विलाप करने लगे।
यह भी पढ़ें: आंतरिक सुरक्षा के लिए लड़ने वाला देश का सिपाही जो हुआ कांग्रेस के षड़यंत्र का शिकार
जैसे ही कोर्ट की कार्रवाई शुरू हुई दोनों पक्षों के वकीलों के बीच बाबा गुरमीत राम रहीम को लाया गया। उन्हें एक कुर्सी के पास खड़ा कर दिया गया। तथाकथित बाबा हाथ जोड़कर खड़े हो गए। वकीलों की जिरह के दौरान वे इसी मुद्रा में खड़े रहे।
इसके बाद जब फैसला सुनाने की बारी आई तो उनकी आंखों में पानी आ गया। वे कभी कम सजा सुनाने की तो कभी 7 साल की सजा सुनाने की बात कहने लगे।
सीबीआई के वकील ने कहा कि राम रहीम का जुर्म गंभीर है, इसलिए सख्त से सख्त सजा दी जाए। जबकि गुरमीत राम रहीम के वकील ने बाबा के सामाजिक कार्यों और उम्र की दलील देकर नरमी बरतने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के मदरसे में बच्चे से कुकर्म आरोपी मुफ़्ती गिरफ्तार
गुरमीत पक्ष के बकील ने जज से कहा कि गुरमीत राम रहीम समाज सेवी हैं। उन्होंने जन कल्याण के बहुत कार्य किए हैं। इसका संज्ञान लेते हुए नरमी बरती जानी चाहिए। वकील ने बाबा की सेहत का भी हवाला दिया।
बचाव पक्ष के वकील का तर्क था कि राम रहीम कई अनाथ बच्चों को संभालते हैं. सेना के लिए रक्तदान कर चुके हैं. अगर जेल चले गए तो अनाथ बच्चों का लालन-पालन मुश्किल हो जाएगा. इस दौरान बाबा लगातार रोते रहे, और कहते रहे कि जज साहब मुझे माफ कर दो।
यह भी पढ़ें: महात्मा गाँधी चाहते तो रुक सकती थी भगत सिंह की फांसी
स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जस्टिस जगदीप सिंह ने सजा सुनाते हुए कहा कि रेप के दोषी राम रहीम को 10 साल का कठोर कारावास दिया जाता है। यह सुनते ही गुरमीत राम रहीम फफक-फफक कर रोने लगे।
रोते-रोते कुर्सी पकड़कर नीचे बैठ गए और पैर पसार कर लाइब्रेरी में बनाए गए कोर्ट रूम में विलाप करने लगे। और कहने लगे मैं यहां से कहीं नहीं जाऊंगा।
सजा सुनाए जाने के बाद अब राम रहीम का मेडिकल कराया जाएगा और उसके बाद जेल की ड्रेस दी जाएगी और ये तय होगा कि वह किस सेल में रहेंगे।