उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक मुस्लिम महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो पेंटिंग बनाना मंहगा पड़ गया है। जानकारी के अनुसार महिला द्वारा पीएम मोदी और सीएम योगी की पेंटिंग बनाने पर ससुराल वालों ने उसे ना सिर्फ मारा-पीटा बल्कि घर से भी निकाल दिया।
पुलिस के मुताबिक मटूरी गांव के शमशेर खान ने पिछले साल अपनी बेटी नगमा परवीन की शादी बसारिकपुर गांव निवासी हाजी सेराजूल खान के पुत्र परवेज खान के साथ 26 नवंबर, 2016 को की थी।
पिछले दिनों नगमा ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाई और जब पेंटिंग उसने अपने पति एवं ससुराल के अन्य लोगों को दिखाई तो इस बात से ससुराल के सभी लोग बेहद नाराज हो गए तथा उन्होंने महिला को बहुत मारा-पीटा। वो भी इसलिए क्यों कि एक मुस्लिम महिला देश के जाने माने शख्सियतों की पेंटिंग कैसे बना सकती है।
पीड़ित महिला के पिता ने जब ससुराल वालों से पूछताछ की तो ससुराल वालों ने नगमा को पागल बताया और सबूत के तौर पर मोदी और योगी की पेंटिंग दिखाई, जिसके बाद पिता उसे लेकर चले गए। बताते हैं कि इसी बीच नगमा को परवेज के जल्द ही दूसरी शादी करने की बात की भनक लगी, जिस पर वह दो दिन पहले ससुराल पहुंच गई। लेकिन ससुराल वालों ने उसे नहीं अपनाया और मारपीट कर घर से निकाल दिया।
इसके बाद नगमा के पिता उसे अपने साथ थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सिकन्दरपुर थाना में मुस्लिम महिला के पिता शमशेर खान ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 147, 323 , 506 और 498 के तहत पति समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
पढ़ें:जयपुर हिंसा: आखिर कैसे मुस्लिम उपद्रवियों के आगे बेबस नजर आया पुलिस प्रशासन
पुलिस ने कल देर रात मुस्लिम महिला का सिकन्दरपुर के सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। चिकिसक ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।