दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज के एक अम्बेडकरवादी प्रोफेसर केदार कुमार मंडल ने अपने फेसबुक पर मां दुर्गा को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। माँ दुर्गा के बारे में उसके मष्तिस्क में इतनी गन्दी सोच है तो आप सोचिये ऐसा प्रोफ़ेसर बच्चों को क्या शिक्षा देता होगा।
तथाकथित प्रोफ़ेसर की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया लोगों में काफी गुस्सा है और वह सोशल मीडिया पर भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। मंडल की पोस्ट के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने मंडल के खिलाफ दिल्ली के लोधी रोड थाने में केस दर्ज कराया है। फिलहाल मंडल ने पोस्ट को डिलीट कर दिया है लेकिन लोगो ने उसका स्क्रीन शॉट ले लिया है।
पढ़ें: मोदी के बर्थडे पर महिला जर्नलिस्ट ने लिखा गधा, लोगों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि ये शख्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज में प्रोफ़ेसर है। ये छात्रों को किस मानसिकता से पढ़ाता होगा, ये छात्रों में भी धर्म के प्रति नफरत ही भरता होगा। इसके जैसी सोच वाले लोग समाज और देश के लिए बेहद खतरनाक है, अगर लोगों ने ऐसे इस पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी तो इसके जैसे लोग समाज को विकृत कर देश को बर्बाद कर देंगे।