मुस्लिम लड़की के प्यार में जान गंवाने वाले दिल्ली के अंकित सक्सेना के तथाकथित सेक्युलर पिता अब मुस्लिम समुदाय के लिए इफ्तार का आयोजन करने जा रहे हैं। अंकित के पिता यशपाल सक्सेना हिंदू-मुस्लिम के बीच भाईचारे का संदेश देने के लिए इफ्तार पार्टी देने जा रहे हैं। और कमाल की बात ये है कि इफ्तार पार्टी का आयोजन वहीं होगा, जहां अंकित की बेरहमी से हत्या की गई थी।
इकलौते बेटे की आंखों के सामने हत्या होने के बाद भी अंकित के पिता प्रेम और भाईचारे का पैगाम देने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें उन्हें अंकित के फ्रेंड्स का भी सपॉर्ट मिल रहा है। मुमकिन है कि आयोजन वहीं होगा, जहां अंकित का मर्डर हुआ था। उस जगह पर अंकित की याद में तुलसी का एक पौधा लगा है।
गौरतलब है 3 फरवरी को 23 साल के फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की पश्चिम दिल्ली के खाया इलाके के बाजार में पहले बुरी तरह पीटा गया उसके बाद गला रेतकर हत्या कर कर दी गई थी। अंकित सक्सेना एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था। इसी बात से खफा लड़की के पिता ने उसकी हत्या कर दी थी।
अंकित का गुनाह सिर्फ इतना था कि वह दूसरे धर्म की पड़ोसी लड़की से प्यार करते थे। लड़की ने भी अंकित से शादी का फैसला कर लिया था जिसका एक विडियो वायरल हुआ था।
अब उसी मृतक अंकित के पिता यशपाल सक्सेना ने धार्मिक सदभाव को बढ़ावा देने के लिए मुस्लिम समाज के रोजेदारों को 3 जून को एक इफ्तर पार्टी देने की योजना बनाई है. इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के लोगों और उन सभी स्थानीय पुलिस कर्मचारियों को बुलाया गया है, जो इस हत्याकांड के केस की जांच में शामिल थे।