दिल्ली के ख्याला स्थित अंकित सक्सेना के घर पर उसकी उठावनी की रस्म का आयोजन किया गया था। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत अन्य नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। यहीं केजरीवाल से मुआवजा की रकम के संबंध में सवाल पूछे गए।
लेकिन इस शोकसभा के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो मीडिया की सुर्खियां बन गया। दरअसल सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक वीडियो डाला जिसमें केजरीवाल मुआवजे की बात सुनकर शोकसभा से बाहर जाते हुए दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस्लामिक बंधनों को तोड़ मुक्त हुई सुनीता, अब सता रहा मौत का खौफ
कपिल मिश्रा का दावा है कि पीछे से अंकित के पिता के आवाज लगाने पर भी केजरीवाल नहीं रुकते हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली का रहने वाला अंकित सक्सेना मुस्लिम समुदाय की लड़की से प्यार करता था। इसी बात को लेकर लड़की के परिवारवालों ने गला रेतकर अंकित की हत्या कर दी।
कपिल मिश्रा ने जो विडियो ट्वीट किया है उसमें केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं नहीं चाहता कि राशि को लेकर यहां कोई वाद-विवाद हो। इसके बाद जब केजरीवाल उठकर जाने लगते हैं तो सामने बैठा व्यक्ति उनसे पूछता है कि जीवन-यापन कैसे होगा, बस इसके लिए उनसे पूछा जा रहा है।
उस आदमी की बात पूरी सुने बिना ही केजरीवाल उठकर चले जाते हैं। दिल्ली सीएम को रोकने के लिए अंकित के पिता पीछे से आवाज लगाते है कि मिस्टर केजरीवाल… लेकिन वह नहीं रुकते।
किसी के जवान बेटे की शोकसभा से उठकर चले जाना #AnkitSaxena के पिता बुलाते रह गए
शोकसभा से ऐसे जाना अपमान करने के समान, आपत्तिजनक
“धर्म” देखकर मुआवजे की कीमत लगाते है केजरीवाल जी https://t.co/RzVFgoh4E7
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 13, 2018
इस वीडियो को डालकर कपिल मिश्रा ने सवाल पूछे हैं कि केजरीवाल जी एमएम खान जी और तनजीम अहमद के परिवार में और अंकित के परिवार में फर्क क्यों? इसे देखने के बाद आज रात सो नहीं पाएंगे। ये इस देश में मजहब की राजनीति का सबसे गंदा चेहरा हैं।