kejriwal 1518498376

अंकित मर्डर केस: मुआवजे की राशि पूछने पर शोकसभा से उठकर चले गए केजरीवाल, कपिल ने विडियो ट्वीट किया

दिल्ली के ख्याला स्थित अंकित सक्सेना के घर पर उसकी उठावनी की रस्म का आयोजन किया गया था। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत अन्य नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। यहीं केजरीवाल से मुआवजा की रकम के संबंध में सवाल पूछे गए।

लेकिन इस शोकसभा के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो मीडिया की सुर्खियां बन गया। दरअसल सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक वीडियो डाला जिसमें केजरीवाल मुआवजे की बात सुनकर शोकसभा से बाहर जाते हुए दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इस्लामिक बंधनों को तोड़ मुक्त हुई सुनीता, अब सता रहा मौत का खौफ

कपिल मिश्रा का दावा है कि पीछे से अंकित के पिता के आवाज लगाने पर भी केजरीवाल नहीं रुकते हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली का रहने वाला अंकित सक्सेना मुस्लिम समुदाय की लड़की से प्यार करता था। इसी बात को लेकर लड़की के परिवारवालों ने गला रेतकर अंकित की हत्या कर दी।

kejariwal

कपिल मिश्रा ने जो विडियो ट्वीट किया है उसमें केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं नहीं चाहता कि राशि को लेकर यहां कोई वाद-विवाद हो। इसके बाद जब केजरीवाल उठकर जाने लगते हैं तो सामने बैठा व्यक्ति उनसे पूछता है कि जीवन-यापन कैसे होगा, बस इसके लिए उनसे पूछा जा रहा है।

उस आदमी की बात पूरी सुने बिना ही केजरीवाल उठकर चले जाते हैं। दिल्ली सीएम को रोकने के लिए अंकित के पिता पीछे से आवाज लगाते है कि मिस्टर केजरीवाल… लेकिन वह नहीं रुकते।

इस वीडियो को डालकर कपिल मिश्रा ने सवाल पूछे हैं कि केजरीवाल जी एमएम खान जी और तनजीम अहमद के परिवार में और अंकित के परिवार में फर्क क्यों? इसे देखने के बाद आज रात सो नहीं पाएंगे। ये इस देश में मजहब की राजनीति का सबसे गंदा चेहरा हैं।