अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच जारी तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशो में लगातार बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया की धमकियों का जवाब देने के लिए अमेरिकी सेना ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। अमेरिकी सेना ने कोरियाई देश के पूर्वी तट के ऊपर बॉम्बर्स उड़ाकर अपनी ताकत दिखाई।
इसके साथ ही अमेरिका ने कहा कि किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हमारे पास कई ऑप्शंस हैं। इससे पहले अमेरिका ने 18 सितंबर को भी नॉर्थ के ऊपर से बॉम्बर्स उड़ाए थे। बता दें कि 15 सितंबर को नॉर्थ कोरिया ने जापान की तरफ इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी और 3 सितंबर को नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया था। इसके चलते कोरियाई पेनिनसुला (प्रायद्वीप) में तनाव बना हुआ है।
पढ़ें: अलगाववाद का आतंकी कनेक्शन, शाह ने कबूला आतंकी हाफिज सईद से लेता था पैसा
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की मुख्य प्रवक्ता डाना डब्ल्यू व्हाइट ने कल एक बयान में कहा, यह अभियान अमेरिका के संकल्प को प्रदर्शित करने के लिए है और यह एक स्पष्ट संदेश है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास किसी भी खतरे से निपटने के लिए कई सैन्य विकल्प हैं।
व्हाइट ने ये भी बताया कि अमेरिकी एयरफोर्स के बी-1बी लांसर बॉम्बर्स ने गुआम से उड़ान भरी थी। हमारे बॉम्बर्स के साथ जापान के F-15C ईगल फाइटर प्लेन्स भी थे।
बता दें यह विमान तब उड़ाए गए हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित है।
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को धमकी देते हुए ट्वीट कर कहा कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो अगर ‘लिटिल रॉकेट मैन’ की तरह ही बातें करेंगे तो किम जोंग उन और वह ज्यादा समय तक बच नहीं पाएंगे।