cancer

BHU रिसर्च- अब केले के पत्ते से होगा कैंसर का इलाज

किसी व्यक्ति को अगर कैंसर जैसी घातक बीमारी हो जाये तो उसे बचाना काफी मुश्किल हो जाता है। दुनियाभर में कैंसर के कारण प्रतिवर्ष लाखों लोग मौत को गले लगा लेते हैं। समय रहते इस बीमारी का पता न लगने के कारण आए दिन कैंसर से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन BHU में एक ऐसी रिसर्च की गई है जिसके जरिए कैंसर सेल्स को खत्म करके पेशेंट की जान बचाई जा सकती है।

यह रिसर्च BHU के डिपार्टमेंट ऑफ मोलेक्यूलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स की डॉ. गीता राय के डायरेक्शन में रिसर्च स्टूडेंट खुशबू प्रिया ने की है। खुशबू करीब एक साल से इस पर टिश्यू कल्चर लैब में रिसर्च कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: इन आयुर्वेदिक नुस्खों से लगाएं बढ़ती शुगर पर लगाम

डॉ. गीता राय ने केले के पत्ते और सिल्वर नाइट्रेड से ऐसे नैनो पार्टिकल तैयार किए है, जिससे कैंसर को 40 प्रतिशत तक खत्म किया जा सकता है। इस प्रयोग के दौरान नैनो पार्टिकल को तैयार करने के बाद तीन चरण में रिसर्च की गई।

सबसे पहले इन नैनो पार्टिकल्स को कैंसर सेल्स में छोड़ा गया। इस प्रयोग में नैनो पार्टिकल्स ने 24 से 48 घंटे में 40 प्रतिशत कैंसर सेल्स को खत्म कर दिया। इसके बाद नैनो पार्टिकल को नॉर्मल सेल्स पर डाला गया। इसमें यह सामने आया कि ये पार्टिकल नॉर्मल सेल्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं।

यह रिसर्च कैंसर सेल लाइन और कैंसर ट्यूमर पर की गई थी जिसका रिजल्ट काफी अच्छा मिला। इस रिसर्च को इलेक्ट्रान माइक्रो स्कोपी, स्कैनिंग इलेक्ट्रो स्कोपी, ट्रांसमिशन, एक्सरे डिफरेक्शन जैसी जांच के जरिए प्रूफ किया गया है।